आरक्षित वर्ग,आदिवासी जनजाति के जागने का सही वक्त ?अभी नहीं तो कभी नही !
कश्मीर में आजादी के बाद से अब तक सात लाख आरक्षित वर्ग के लोगो को गुलाम बना कर रखा तो वो काग्रेस पार्टी और मीम वाले सता धारियों ने बनाकर रखा, इन सात लाख आरक्षित वर्ग के लोगो को चतुर्थ श्रेणी का वर्कर बना कर रखा तो कांग्रेस और मीम वाले मुस्लिमो ने,
इन सात लाख आरक्षित वर्ग के लोगो को कश्मीर में स्थानीय नागरिकता से वंचित रखा तो कांग्रेस और मीम वाले मुस्लिमो की सरकारों ने ? चाहे अब्दुल्ला हो या बेगम हो है तो सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे? यह कहना मुगालते में रहना होगा कि कांग्रेस अब्दुल्ला सरकार से अधिक अच्छी, और अब्दुल्ला सरकार कांग्रेस सरकार से अच्छी ? आरक्षित वर्ग का दोहन,शोषण करने में तमाम मीम वाले आगे है फिर आरक्षित वर्ग के लोग किस भूल भैलैया में जय भीम,जय मीम करते है शोध का विषय है !
मोदी जी ने तो कश्मीर से 370 हटाते ही सबसे पहला काम ही यह किया है कि इन आरक्षित वर्ग के लोगो को स्थानीय नागरिकता सहित कश्मीर में वोट डालने का अधिकार, जमीन खरीदने का अधिकार,कश्मीरी लड़की से शादी करने का अधिकार, सरकारी नौकरियों में आरक्षण का अधिकार, किसी भी उच्च पद पर सरकारी नौकरी पाने का अधिकार से सुशोभित किया है, फिर भी देश का अधिकांश आरक्षित वर्ग समुदाय, जनजाति समुदाय रावण जैसे फर्जी जनजाति हितेषियो के चक्कर में आरक्षित वर्ग के लोगो को जनजाति समुदाय के लोगो को मीम वालो के साथ जोड़कर काफिर के रूप में जनजाति समुदाय, आरक्षित वर्ग समुदाय के लोगो को काफिर बनवा कर कटवाना चाहता है ताकि बदले में किसी मुगल दरबार की शोभा बन सके, ताकि मीम वालो से भारी फंडिंग प्राप्त कर अपना जीवन राजसी तरीके से जीवन व्यतीत कर सके !
जनजाति समुदाय हो या आरक्षित वर्ग के लोग हो ? सभी काग्रेसियो द्वारा मीम वाले मुस्लिम समुदाय द्वारा कथित तौर पर प्रचलित उच्च जाति/निम्न जाति का जो प्रोपगंडा फैलाया उसमे उलझकर रह गया है, जबकि, जमीनी हकीकत का सच यह है कि सभी हिंदुओ के सभी समुदाय एक दूसरे के पूरक है एक दूसरे की जरूरत है !
आज भी बंगाल में संदेश खाली में जनजाति समुदाय की,आदिवासी समुदाय की,दलित समुदाय की महिलाओ का इन्ही मीम समुदाय मुस्लिमो द्वारा शारीरिक,आर्थिक जुल्मों सितम किया गया तो न तो मीम वालो की ओर न दलितों के फर्जी रहनुमाओं रावण जैसे लोगो की अंतरात्मा ने धिक्कारा है बल्कि सभी दलित,जनजाति,आरक्षित वर्ग के लोगो पर बंगाल में हुए मानवता की तमाम हदे पार करने वाले भीषण अत्याचार पर बिलासपुर सहित देशभर के समस्त हिंदू समुदाय का खून ही खोला है ! किसी और का नही !
सत्ता से सवाल का देश भर के सभी जय भीम वालो को,सभी दलित समुदाय के लोगो को सभी जनजाति,आदिवासी समुदाय के लोगो से अपील है कि आप जय मीम वालो के लिए,मुस्लिमो के लिए अंतत: रहोगे काफिर ही, यदि आपके कोई काम आयेगा, आपके प्राणों की कोई रक्षा करेगा, तो आपका समस्त हिन्दू समुदाय ही काम आयेगा !आपको फर्जी जय भीम वालो से,जय मीम वाले मुस्लिमो के अत्याचार जुल्मों सितम से अगर कोई बचाएगा तो केवल भाजपा सरकार और देश का तमाम हिन्दू समुदाय ! देश के सभी जय भीम वालो को,सभी जनजाति समुदाय के लोगो को अपने दिलो दिमाग से जितनी जल्दी हो इस नफरत को त्याग देना चाहिए कि हिन्दू समुदाय से आप किसी भी प्रकार से अलग हो !
बंगाल में संदेश खाली में मीम वालो की दरिंदगी का शिकार जनजाति समुदाय,आरक्षित वर्ग के समुदाय का बिलासपुर के सभी हिंदुओ ने दर्द पीड़ा को महसूस किया है तभी तो बंगाल में संदेश खाली के अपने दलित ,आदिवासी,जनजाति महिलाओ को न्याय दिलाने हेतु आक्रोश रेली सहित बिलासपुर प्रशासन को विरोध स्वरूप ज्ञापन देने हेतु हजारों हिंदुओ की संख्या वाजपेई मैदान तिलक नगर में उपस्थित होगी ! आज 28/02/24 ,दिन बुधवार को ठीक 30:30बजे सभी हिंदू भाईयो से अपील है कि बंगाल में जनजाति समुदाय की हमारी बहनों को इंसाफ दिलाने हेतु अवश्य एकत्रित हो !
जय भीम,जय मीम …..कभी नही,कभी नही !
जय भीम,जय श्रीराम एक दूजे से कभी जुदा नही !


