सच्चे संतो द्वारा धर्म ज्ञान गंगा सत्संग बिलासपुर में आज से शुरू !

सच्चे संतो द्वारा धर्म ज्ञान गंगा सत्संग बिलासपुर में आज से शुरू !

सच्चे धर्म ज्ञानी की ज्ञान गंगा बिलासपुर में शुरू !
:
बिलासपुर : सच्चे धर्म ज्ञानी की ज्ञान गंगा बिलासपुर में शुरू !
यह हम इसलिए लिख रहे है कि एक त्यागी संत ही सच्चा ज्ञान दे सकता है ?इनके सत्संग में ज्ञान प्रवचन में लेस मात्र भी स्वार्थ नही, क्योंकि,बिलासपुर नगरी में पधारे ब्रह्मचारी संत महाराज श्री आनंद जी महाराज, एवम श्री किशन जी महाराज के श्री चरणों में न कोई चढ़ावा स्वीकार है, न कोई उपहार (फल,वस्त्र, रुपए,पैसे इत्यादि) स्वीकार्य है, न अन्य कथा वाचको /प्रवचन कर्ताओ की तरफ कोई शुल्क स्वीकार है ! जो एक सच्चा संत होने के प्रथम गुणों को चरितार्थ करता है !
लोंभ,दुःख,सुख, मोह,ममता से दूर क्षमा सील संत आचरण को चरितार्थ करते संतो का दुर्लभ सत्संग 1 अगस्त, 2024 से 7अगस्त 2024 तक लगातार, दोपहर 03:30 बजे से शाम 07:00 बजे तक धर्म ज्ञान गंगा के प्रसाद रूपी ज्ञान /प्रवचनों को आत्मसात करने हेतु सभी बिलासपुर वासी नागरिक गण, माताओ, बहनों, भाईयो, युवाओं से आग्रह है कि, उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर संतो के सानिध्य में सत्संग का आनंद प्राप्त करे !
तथा
दिनांक 01/08/2024 को दोपहर एक बजे, हरदेव लाल मंदिर,शनिचरी से श्रीराम मंदिर,तिलक नगर बिलासपुर तक कलश यात्रा में महिला शक्ति अपनी अधिक से अधिक भागदारी सुनिश्चित करने का कष्ट करे !
अधिक जानकारी हेतु इस न्यूज/सूचना के साथ प्रस्तुत पम्पलेट की प्रतिलिपि /फोटो में उल्लेखित समस्त विवरण का अवलोकन करने का कष्ट करे !
:
आपकी सहभागिता
आपका लाभ !
संत तो बहता पानी है !
हम बिलासपुर निवासी सौभाग्यशाली है जो ऐसे संतो का आगमन हमारे नगर में हुआ ! जिनके धर्म ज्ञान /वाणी से हम निश्चित ही लाभान्वित होंगे !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *