लिंक रोड स्थित मित्र बिहार में बिजली खंभे से रास्ता होगा कठिन डगर ?
लिंक रोड स्थित मित्र बिहार कालोनी में बिजली के अस्त व्यस्त खंभे बने जी का जंजाल !
:
सूत्र बताते है कि, इस कालोनी में कुछ रिटायर अधिकारी वर्ग के कथित गणमान्य लोग भी रहते है,जिनकी बड़ी बड़ी इमारतें खुद ही बयां करती है कि, कोई भी बिजली का खंभा अपने मकान से लगा हुआ नहीं चाहता है ! जबकि, जो बिजली के खंभे पूर्व से लगे है ?वो सभी मित्र बिहार कालोनी के स्थापना के समय से उस समय की प्लानिंग के अनुसार बिल्कुल सही जगह पर लगे है !
अब कालोनी वासियों में बिजली के खंभों को लेकर खींचतान की स्थिति निर्मित हो रही है जो सभी कालोनी वासियों की असुविधा का कारण बनेगी, क्योंकि, मित्र बिहार कालोनी में सड़क की चौड़ाई मकान की संख्या के अनुपात में बेहद कम है, इस कालोनी में अधिकांश धनाढ्य वर्ग होने की वजह से बिजली के खंभे को बीच सड़क में लगाने से कार के लिए सड़क की चौड़ाई अत्यधिक सकरी हो जाएगी ! जो सभी कालोनी वासियों की असुविधा का कारण बनेगी !



