आओ,समझे राहुल गांधी को ?
राहुल गांधी को अर्थ शास्त्र के मामले में एक अनपढ़ बच्चा कहे तो अधिक उचित होगा?पता नही इनके सलाहकार कौन है हमे तो अचरज होता है कि बोलते ऐसे है जैसे जगत विद्वान हो ?
राहुल गांधी अपने प्रत्येक भाषण में उद्योगपतियों को कोसता है उनकी अमीरी को कोसता है तो क्या देश में सभी उद्योगों पर ताले लग जाने चाहिए ? जब उद्योगपतियों की अमीरी को कोसता है पूंजीपतियों को कोसता है तो क्या सभी को गरीब हो जाना चाहिए ?
राहुल गांधी किसानों के बारे में क्या बोले है ? उससे पहले यह जानना जरुरी है कि टिकैत क्या बोला है ? किसानों का नेता बताने वाला टिकैत ने कहा है कि सभी किसानों को 3 क्विंटल गेंहू के बदले एक किलो सोना मिलना चाहिए ? यानि गेंहू की कीमत होनी चाहिए 250 रू प्रति किलो ?
अब जानिए राहुल गांधी क्या कहते है कि किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेगे जिसमे किसान की वो सभी लागत शामिल की गई है कि किसान की खुद की जमीन का किराया भी किसान का, फसल भी किसान की, किसान खुद खेती करेगा नही, खेत में मजदूरों की मजदूरी भी फसल की कीमत में शामिल ? इत्यादि इत्यादि ! इसके बाद भी किसान को फ्री बिजली,फ्री पानी, टैक्स फ्री आय, और अपनी ही फसल की सरकारी कीमत सरकार से पाने के बाद भी परिवार के लिए फ्री अनाज भी सरकार से चाहिए ?ऐसा कही होता है कि दुकानदार अपनी दुकान में काम न करे, दुकानदार अपनी दुकान का किराया भी जोड़े ? दुकानदार जो कमाए उस पर टैक्स भी न पटाए, सरकार से फ्री में परिवार के लिए वेतन भी चाहे ?फ्री अनाज भी चाहे ?फ्री बिजली पानी भी चाहे ? तमाम तरह की खाद बीज पर सरकारी सब्सिडी भी चाहिए ! ये है किसानों की मांग और राहुल गांधी का किसानों को समर्थन क्योंकि राहुल को केवल सत्ता चाहिए देश ओर देश की जनता जाए भाड़ में ? राहुल गांधी के विचारो के अनुसार देश में सिर्फ किसान अमीर होगा बाकी सब भीखमंगे बने ? देश में कोई उद्योगपति पूंजीपति अमीर होना नही चाहिए ? जनता फैसला करे कि ये देश चलाएगा ? या 2024 के बाद इटली वापिस जायेगा ?
जिसकी थाली में खाता है राहुल, उसी में करता है छेद ? उद्योगपतियों,पूंजीपतियों के चंदे से चलती है कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां, और उन्ही को पानी पी पीकर कोसता है ! गजब की राजनीति है भाई, इनको इटली भेजने की व्यवस्था करो मित्रो !
किसान चाहता है कि वो घर में सोया रहे, खेती भी नौकर चाकर करे, उसे जमीन का किराया भी मिले, फ्री बिजली पानी, फसल बेचने के बाद भी परिवार के लिए मुक्त सरकारी राशन भी चाहिए, तमाम तरह की सब्सिडी भी चाहिए, खेत में काम करने वाले नौकरों का वेतन भी चाहिए ! गजब है,आधुनिक भारत का आधुनिक किसान ?
