क्या बीजेपी 400 पार वाला खड़गे का बयान बनी कांग्रेस में भगदड़ की वजह ?:

क्या बीजेपी 400 पार वाला खड़गे का बयान बनी कांग्रेस में भगदड़ की वजह ?:

क्या बीजेपी 400 पार वाला खड़गे का बयान बनी कांग्रेस में भगदड़ की वजह ?
:
जब किसी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही स्वीकार करने लगे कि अबकी बार बीजेपी 400 पार, तो चुनावी युद्ध लड़ने से पहले ही हथियार डालने की स्थिति निर्मित होना स्वाभाविक है !
असर साफ दिख रहा है कि राहुल की यात्रा कही स्थगित की जा रही है तो कही रूट बदला जा रहा है तो कही रूप को छोटा किया जा रहा है !
हताशा इस कदर छाई है कि कांग्रेस के दिग्विजय जैसे नेता उल जलूल बयान दे रहे है ?
:
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओ को भी समझ आ गया कि सोनिया गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव न लड़कर राज्यसभा के रास्ते से सांसद को मिलने वाली सरकारी सुविधाओ का भोग मात्र है, जनाधार या चुनाव जीतने की संभावना दूर दूर तक नजर आती नही है !
सवाल एक कमलनाथ का भाजपा प्रवेश का है ही नही ?
सवाल है कि 2024 और उसके बाद अगले कई दशकों तक कांग्रेस का सत्ता में न आने की संभावना, इस सच को बल इसलिए भी मिलता है कि कांग्रेस पार्टी के रबर स्टांप अध्यक्ष खड़गे सहित अधिकांश विपक्ष का मानना है कि 2024 अंतिम चुनाव होंगे ? इसलिए समूचा विपक्ष न केवल आशंकित है बल्कि अपना राजनीतिक भविष्य बचाए रखने मात्र के लिए बीजेपी ज्वाइन करना ही एकमात्र रास्ता उचित समझता है ,?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *