अपराधियो पर सख्त कार्यवाही,भाजपा के सुशासन का असर दिखने लगा है !

अपराधियो पर सख्त कार्यवाही,भाजपा के सुशासन का असर दिखने लगा है !

छत्तीसगढ़ की जनता निश्चित रूप से सत्ता परिवर्तन का असर महसूस करने लगी है, कवर्धा में साधुराम की हत्या के आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्यवाही सहित सख्त कानून UAPA की धाराओं के तहत कार्यवाही, और बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सरेआम मर्डर में बिलासपुर के नव नियुक्त कप्तान साहब द्वारा पद भार ग्रहण करते ही,घटना स्थल पर जाना और आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्यवाही सुनिश्चित करवाना निश्चित रूप से कबीले तारीफ कदम है ! अपराधियो पर/आरोपियों पर सख्त कार्यवाही से बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की जनता निश्चित रूप में भाजपा की सत्ता में अपराधो पर लगाम लगाने की कवायद से राहत महसूस करेगी ! सुशासन की ओर भाजपा के बढ़ते कदम का छत्तीसगढ़ की जनता स्वागत करती है !

कवर्धा में गौसेवक साधराम यादव के हत्या के मुख्य आरोपी अयाज खान और ईदरीस खान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि से संलिप्त होने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सेक्शन 16 (UPPA) टेररिस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं.मुख्य आरोपी अयाज खान पर जम्मू कश्मीर और विदेशों से तार जुड़ने का भी आरोप लगा है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मोबाइल रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि, झंडा कांड में भी 2 लोग शामिल थे।  साथ ही कई रिकार्ड ऐसे पाए गए हैं, जिसमें टेरर ऑर्गनाइजेशन के साथ संबंध होने की जानकारी सामने आई है. गौसेवक हत्याकांड का मास्टर माइंड अयाज खान कई संदिग्ध लोगों के संपर्क में था. जो छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आरोपी पर सेक्शन 16 UPPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि 20 तारीख की दरमियानी रात गौसेवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशासन हत्या के मुख्य आरोपी अयाज खान के दुकान में बुलडोजर भी चलवा चुका है. वहीं मृतक के परिजनों ने 1 करोड़ और मृतक के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सभी आरोपियों को फांसी देने की शासन से मांग की है।

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *