छःग उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चुनाव पूर्व किया वायदा को सच कर दिखाया ! बुलडोजर चलवाकर,पीड़ित को दिलाया त्वरित इंसाफ !
भाजपा के सुशासन का आगाज, डिप्टी CM अरुण साव,गृह मंत्री ने पीड़ित को तत्काल दिलाया इंसाफ !
:
बिलासपुर से पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ सरकार में वर्तमान उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और प्रदेश के गृह मंत्री से बिलासपुर के थाना सरकंडा क्षेत्र के अंतर्गत बहतराइ में घटित इकलौते बेटे के मर्डर मामले में पीड़ित परिजनों की मांग कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा दो साहब,की गुहार लगाई थी !
ओर अरुण साव जी तथा गृह मंत्री विजय शर्मा जी के त्वरित पहल पर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चल गया, जिससे पीड़ित परिवार उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी का और गृह मंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया है तथा पीड़ित ने भाजपा के सुशासन में आरोपियों पर त्वरित एवम सख्त कार्यवाही का स्वागत किया है !
:
इसी के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपना चुनाव पूर्व जनता से किया वायदा पूर्ण किया !
जिससे जनता राहत महसूस करती है !
भाजपा के सुशासन का आगाज, डिप्टी CM अरुण साव,गृह मंत्री ने पीड़ित को तत्काल दिलाया इंसाफ !
:
हत्याकांड के आरोपी गोपी सूर्यवंशी के ख़िलाफ़ मारपीट और हत्या के भी मामले दर्ज हैं । अपनी गुंडा प्रवृति के कारण भी इसकी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती रही है, उप मुख्यमंत्री की बुलडोजर कार्यवाही से प्रदेश के समस्त अपराधियों मे खोप पैदा होगा तथा अपराधो पर रोक लगेगी तो जनता भी उतर प्रदेश सरकार की तरह भाजपा का सुशासन महसूस करेगी !
खमतराई अटल चौक के पास निगम की कार्यवाही जारी
मृतक पंकज उपाध्याय के परिजनों ने की थी बुलडोजर कार्यवाही की मांग
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया था सख्त कार्यवाही का आश्वासन, ओर मात्र 24 घंटो के भीतर ही बुलडोजर कार्यवाही कराकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने चुनाव पूर्व किए गए वायदे को पूरा करते हुए भाजपा के सुशासन का आगाज किया है !
बीते दिनों आरोपियों ने की थी पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या !
