“शबरी के राम”रामभक्ति से सरोबार मातृशक्ति गाने लगी जय जय जय श्री राम!

राष्ट्र सेविका समिति बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम “शबरी के राम” अंतर्गत मुख्य विदुषी एवम राष्ट्र सेविका सुलभा ताई द्वारा अपने गरिमा पूर्ण उद्बोधन में महिला शक्ति द्वारा राष्ट्र सेविका बनने के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र हित में मात्र शक्ति की सार्थकता बताई ! यदि घर घर माता सीता और सावत्रीया होगी तो पुरुष समुदाय अपने आप राम और कृष्ण का चरित्र,आचरण अपनाने पर मजबूर हो जायेगे !
:
कार्यक्रम में अधिक से अधिक मातृ शक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु तथा कार्यक्म को सफल बनाने हेतु प्रफुल्ल मिश्रा द्वारा अपनी कार से तीन राउंड में
शहर के विभिन्न हिस्सों से उन मातृ शक्तियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का योगदान दिया जिन मातृ शक्ति के पास वाहन सुविधा नही थी ?
:

देवरी खुर्द से अनिता तिवारी ने भी अपनी लगभग 25 नारी शक्ति सहयोगिनियो के साथ “शबरी के राम” कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *