गौ रक्षा के क्षेत्र में उभरता इस सनातनी योद्धा की कद्र कौन करेगा ?
कुछ करो तो जाने ? छपास रोगी बनना तो बहुत आसान है किसी भी हिन्दू संगठन के आयोजन में घुस जाओ, फोटो खिंचवाओ, आ जाओ, फोटो वायरल करो और समाज सेवक बन जाओ ! ऐसी जादुई कलाकारी कर समाज सेवक बनने वाले फर्जी गौ रक्षक और समाज सेवक तो आपको हर जगह मिल जायेगे ! लेकिन, रात भर सड़को पर अपनी जान जोखिम में डालकर, गौ तस्करों के हथियारों का सामना करते हुए गौ रक्षा करना हर किसी के गुदे में दम नहीं ?बिलासपुर में राम सिंह ठाकुर और उनकी टीम, ऐसा ही एक उभरता सनातनी योद्धा है जिन्होंने बिलासपुर क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ में गौ तस्करों की नाक में दम कर रखा है, बीती रात भी पामगढ़ से गौ तस्करों का पीछा करते हुए गौ तस्करों को दौड़ाते रहे, और तड़के 04 बजे बड़ी मुश्किल से गौ तस्करों की दो गाड़ियां उड़ीसा बॉर्डर पर पकड़ने में कामयाबी मिली !
जिससे कई गौ माता की जान बच गई ?क्या वर्तमान घोर कलियुग में इससे बड़ा कोई पुण्य का काम हो सकता है ,?लेकिन, सवाल हमारा अधूरा है ! छत्तीसगढ़ में इस उभरते गौ रक्षक की कद्र कौन करेगा ? छपास रोगी गौ रक्षक तो बहुत है ! गौ रक्षा, गौ सेवक का झूठा दावा करने वाले गौठान संचालक फर्जी गौ सेवक तो बहुत है, गौ शालाओं के नाम पर हिंदुओ से प्रतिवर्ष करोड़ो रू चंदा बटोरने वाले फर्जी गौ सेवक तो बहुत है,लेकिन रात भर सड़को पर रहकर, गौ तस्करों के प्राण घातक हथियारों का सामना करते हुए गौ माताओं की जान बचाने वाले इस उभरते सनातनी योद्धा की मदद कौन करे ?





