आरोपी को पीड़ित बताकर मिडिया ट्रायल करवाने वाले किस गैंग के लोग है ?
मारने वाले को पीड़ित बताकर मिडिया ट्रायल करवाने वाले किस गैंग के लोग हैं ?
:
बिलासपुर : अपने हक अधिकार स्वामित्व वाले बंद पड़े पेट्रोल पंप में बाउंड्री वॉल करवाने गए जमीन कारोबारी राम खेड़िया पर हुआ हमला,
:
मिडिया को पैसे देकर अपने पक्ष में खबर लिखवाने का आदतन आदी है मोहम्मद तारिक, हमारे पास भी कई बार आ चुका, हमने भगा दिया की बिकते नहीं हैं ! एकतरफा कहानी सुनाता है, मिडिया को दूसरे पक्षकार के पक्ष वाले सरकारी दस्तावेज नहीं दिखाता है! एकतरफा कहानी सुनाकर मिडिया वालो के सामने बनता है बेचारा !
:
बिलासपुर : सत्यम चौक स्थिति बलराज पेट्रोल पंप की जमीन पर मालिकाना हक जताने को लेकर चल रहे विवाद ने गुरुवार को हाथापाई का रूप ले लिया वर्तमान में असली जमीन मालिक राम खेड़िया गुरुवार को बाउंड्री वॉल कराने पहुंचे थे, तभी पेट्रोल पंप के पूर्व संचालक व मुकदमे बाज तारिक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीन मालिक पर हमला कर दिया। इस दौरान राम खेड़िया को गंभीर चोटें आईं। फिर भी तारिक खुद को पीड़ित बताकर मिडिया ट्रायल करवाने में सफल होता नजर आ रहा है ! राम खेड़िया के पास सत्यम चौक के पास स्थित बलराज पेट्रोल पंप वाली जमीन के मालिकाना हक अधिकार वाले सारे दस्तावेज है ! तो कोई अपनी जमीन का चाहे जैसे उपयोग, रख रखाव करे ? इसी क्रम में गुरुवार को राम खेड़िया श्रमिक लगाकर जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे। इसी दौरान वहां पर मोहम्मद तारिक और उसकी पत्नी शहनाज बेगम पहुंच गई। दोनों ने राम खेड़िया से जबरन विवाद करना शुरू किया, साथ ही श्रमिकों को वहां से भगाने लगे। व्यवसायी राम केडिया ने इसका विरोध किया। इस पर तारिक ने अपनी बेगम को आगे कर राम खेड़िया से मारपीट की। ताकि महिला कानूनों का जमकर दुरुपयोग किया जाकर राम खेड़िया को फंसाया जा सके ?
:
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई राम खेडिया ने शिकायत के साथ ही मारपीट की तस्वीर और वीडियो भी पेश किया है। इसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच की जा रही है।
:
कुछ साल पहले जगमल चौक निवासी देवीदास वाधवानी (65) जो कि प्रापर्टी डीलर थे और उस समय बलराज पेट्रोल पंप का संचालन करते थे। उन्होंने भी तारिक की शिकायत पुलिस को की थी। जिसके मुताबिक, पेट्रोल पंप के पूर्व संचालक ग्रीन पार्क कालोनी निवासी मो. तारिक उनके पेट्रोल पंप के खिलाफ लगातार शिकायत कर रहा है। इसी बात को लेकर उन्होंने व अन्य व्यवसायियों ने उसे समझाने की कोशिश की, इस पर वह एक करोड़ रूपए की मांग करने लगा, रुपए नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने उसे 7 लाख रुपए भी दे दिए, इसके बाद भी वह लगातार फोन करके धमका रहा था। पुलिस ने इस शिकायत पर मो. तारिक के खिलाफ धारा 384 के तहत केस दर्ज कर, तारिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है
:
ज्ञात हो कि काफी समय से पेट्रोल पंप को चलाने में आर्थिक तंगी होने के कारण मो. तारिक ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास असमर्थता व्यक्त करता रहता था। जब उक्त जमीन व्यवसायी के द्वारा क्रय किया गया तब एच पी सी एल के माध्यम से व्यवसायी राम खेड़िया से संपर्क कर रुपए पांच लाख एच पी सी एल में लीगल फीस जमा करा कर डीलरशिप हस्तांतरित करवाया था। जिसके बाद उक्त पम्प को देवीदास वाधवानी चलाने लगे थे।
वहीं मो. तारिक ने इसके बाद पेट्रोलपंप के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी, जिसकी जांच करने पर शिकायत अप्रमाणित पाई गई। इसी तरह जीएसटी सहित कई विभागों में भी उसने शिकायत की, जिससे संचालक और जमीन मालिक परेशान होते रहे। आए दिन नई शिकायत करने का आदतन आदी है तारिक ! एक ही प्रकरण की अलग अलग तरीकों से बार बार शिकायत कर, प्रशासन को जांच के लिए दबाव बनाने का आदतन आदी है तारिक ! तारिक की एक शिकायत का निराकरण प्रशासन करता है तो फिर से कई जगह शिकायत करता फिरता है !
:
प्रार्थी राम खेड़िया के मुताबिक पेट्रोल पंप पर मालिकाना हक जताने के लिए दोबारा से मो. तारिक तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
जबकि जमीन के सभी मालिकाना हक अधिकार के सभी सरकारी दस्तावेज राम खेड़िया के पास है !,
