कप्तान साहब की त्वरित कार्यवाही से MBBS कर रही छात्रा को मिला इंसाफ,थाना सरकंडा को पड़ी फटकार ?

कप्तान साहब की त्वरित कार्यवाही से MBBS कर रही छात्रा को मिला इंसाफ,थाना सरकंडा को पड़ी फटकार ?

कप्तान साहब की त्वरित कार्यवाही से MBBS कर रही छात्रा को मिला इंसाफ,थाना सरकंडा को पड़ी फटकार ?

काउंटर FIR करने पर कप्तान हुए नाराज,मामला सरकंडा थाना :
दिनांक 04/05/24 को भोपाल में MBBS कर रही एक डॉक्टर परिवार की बच्ची एक मुस्लिम व्यक्ति समीर खान के विरुद्ध छेड़छाड़,अश्लील हरकत की FIR दर्ज कराती है,
उसके बाद 18/05/24 को आरोपी द्वारा झूठी  शिकायत कर 294,323,506,34 की FIR दर्ज करा दी जाती है,
हमने सरकंडा थाना में पदस्थ ASI श्री तिवारी जी से इस संबंध में चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि यदि मैं होता तो काउंटर FIR बिलकुल नही करता,जिसने भी किया है गलत किया है ! काउंटर FIR कब और किन परिस्थितियों में करना होता है यह हमे ट्रेनिंग में सिखाया और बताया जाता है, कोई ट्रेनिंग की शिक्षा को गंभीरता से ग्रहण कर आत्मसात करता है तो कोई नही ? किसी के बारे में कुछ नही कह सकते लेकिन इतना जरूर है इस MBBD कर रही बच्ची के प्रकरण में यदि मैं होता तो काउंटर FIR दर्ज नही करता !
:
इसके बाद पीड़ित पक्ष MBBS कर रही लड़की, आज कप्तान साहब से मिलकर मुस्लिम व्यक्ति की हरकतों के वीडियो दिखाए, तब कप्तान साहब थाना सरकंडा की काउंटर FIR पर नाराज होते हुए मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी CSP थाना सरकंडा को निर्देशित किया करते हुए भोपाल में MBBS कर रही बच्ची को आश्वस्त कर भेजा कि जाओ आपके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी, कप्तान साहब के त्वरित एक्शन से न केवल त्वरित इंसाफ मिला बल्कि थाना सरकंडा को भी कप्तान साहब की नाराजगी का सामना करना पड़ा है !

कप्तान साहब की तत्परता से MBBS कर रही एक होनहार बच्ची का भविष्य बर्बाद होने से बच गया !

कप्तान साहब को निवेदन सहित  मामले को बताने पीड़ित बच्ची के साथ हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी /सदस्य भी साथ गए थे कप्तान साहब ने सभी को सुहानुभूति पूर्वक सुना और त्वरित कार्यवाही कर, समीर खान की झूठी आधारहीन शिकायत पर बच्ची का शैक्षिक भविष्य बर्बाद होने से बचा लिया !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *