युवा बच्चियों को अपराध की दलदल मे फंसने को कौन कर रहा है मजबूर?

मात्र 25 साल की उम्र में नशे के कारोबार में उतरी इन बच्चियों को कौन कर रहा है मजबूर अपराध की दलदल में फंसने को मजबूर ? परिस्थितियां /मजबूरी /गरीबी या शॉर्ट कट अपनाकर शीघ्र अमीर बनने की चाहत ? सता,शासक,शासन,प्रशासन को सोशली उपायों पर भी विचार करना चाहिए ? इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक मामला शायद रायपुर का था जिसमे एकल /एकांगी जीवन यापन करने वाली एक अधेड़ उम्र की महिला को आय का कोई जरिया न होने की वजह से बार बार सट्टा में पकड़ी जाती थी तो पुलिस ने उस महिला को किराना खोलकर आजीविका का साधन उपलब्ध कराया था महिला के इस वचन पर की फिर किसी अपराध की दुनिया से नाता नहीं रखेगी ? इस 25 वर्षीय आरोपी लड़की को यह तो नही कह सकते है कि ,”नासमझ” है ? यदि नशे के कारोबार में फंसने की वजह गरीबी भी है तो भी यह लड़की सुंदर है युवा है, अपनी मर्जी से या परिजनों के सहयोग से किसी अमीर घर में सही समय पर शादी कर घर बसाती? उसके बाद तो रोटी,कपड़ा, मकान, रक्षा,सुरक्षा, सम्मान की जिम्मेदारी पति और ससुराल पक्ष की होगी इनको ये सब करने की क्या जरूरत है ?, आजकल कई स्भ्रांत कहे जाने वाले समाज में अच्छे अच्छे अमीर लोग किसी भी जाति की लड़की से शादी करने को तैयार है ! क्योंकि,कुछ समुदायों में  वैवाहिक रिश्तों हेतु लडकियो की भारी कमी है !

:

बिलासपुर : जिले में नशे के चलते हो रहे अपराध पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने, प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी है। रतनपुर पुलिस ने लगभग 2 किलो गांजा सहित एक एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, रतनपुर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि मानकी केंवट उर्फ विनीता जोशी नामक एक महिला मेला ग्राउण्ड रतनपुर के पास मादक पदार्थ गाँजा बिक्री हेतु रखी है और ग्राहक तलाश कर रही है। सूचना मिलने पर मेला ग्राउण्ड रतनपुर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जहाँ एक महिला अपने स्कूटी में मादक पदार्थ गॉजा 1.958 किलोग्राम रखे हुये मिली, जिसको जप्त कर उक्त महिला के विरूद्ध थाना रतनपुर में नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पूर्व में भी आरोपित की बहन सुदामा रानी केवट चकरभाटा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा लगभग 93 किलो के साथ में पकड़ाए थे, जिसमें यह 2 साल तक जैल में बंद थी। बाद में इसकी कोर्ट से इसकी ज़मानत हो गई थी।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. मानकी केंवट उर्फ विनीता जोशी पिता भकलू लाल लाल कंवर उम्र 25 वर्ष निवासी जयरामनगर, थाना अकलतरा जिला जॉजगीर-चॉपा छ.ग.

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *