क्या इसलिए भाग रहे है विदेशो से THE WIRE,BBC,AL JAJIRA जैसे चैनल?
जैसे ही रूस ने कानून बनाया कि झूठी,आधारहीन साक्ष्य विहीन,प्रोपोजेंडा फैलाने वाली खबर प्रसारित,प्रकाशित करोगे तो 15 साल की सजा होगी ? रूस द्वारा यह कानून बनाते ही रूस से अल जजीरा,बीबीसी ने रूस छोड़कर भागने में ही अपनी भलाई समझी ! इससे पूर्व इजराइल ने भी हमास क्षेत्र में बीबीसी के कार्यालय पर बमबारी कर बीबीसी के कार्यालय को जमीनोजोद कर दिया था क्योंकि बीबीसी एकतरफा झूठी रिपोर्टिंग कर रहा था ! भारत में भी केंद्र सरकार ने इसलिए फैक्ट चेक बनाया है, ताकि इन जैसे देशविरोधी मिडिया को नियंत्रित किया जा सके !
भारत में The WIRE ने फर्जी,मतदान आंकड़े जारी कर यह साबित किया है कि झूठा PROPOGENDA फैलाने में सुनियोजित साजिश के तहत किस तरह देश की संवैधानिक संस्थानों सहित सरकार को बदनाम किया जा सके ?इसमें बीबीसी सिद्घस्त है ! जबकि 2019 के और 2024 चुनाव में मतदान के आंकड़े ECI की वेबसाइट पर मौजूद है फिर भी अपनी तरफ से मनघड़ंत झूठे आंकड़े देश के सामने लाकर सनसनी फैलाना, THE WIRE की आपराधिक कार्यवाही माना जाना चाहिए !
