BSP को जिहादियों से बचाने आगे आया राष्ट्रवादी संगठन HJM !

कुम्हारी /दुर्ग : राष्ट्र हित में समर्पित हिन्दू जागरण मंच, में प्रांत संयोजक श्री अवधेश दुबे द्वारा अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओ /समर्थको सहित चिंता जाहिर करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि BSP की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर “मदरसा दारूल राहत आलिया” नामक इस्लामिक संगठन द्वारा धर्मांतरण जैसी अवैध गतिविधियों संचालित है, संयंत्र की शासकीय भूमि को तत्काल अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के जितने भी टूटे फूटे /कंडम आवास पड़े है जिनमे कोई नही रहता है उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए, ताकि कोई अवैध कब्जा कर किसी भी अन्य गैरकानूनी गतिविधि को अंजान दे सके ?

संयत्र की खाली पड़ी जमीनों पर अवैध रूप से बने गुम्बादो को, संचालित मदरसों को तत्काल हटाना जाना आवश्यक है ! अन्यथा हिन्दू जागरण मंच सार्वजनिक राष्ट्रीय संपति पर अवैध कब्जे और दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेगा, यदि संयत्र का कोई अधिकारी इन गतिविधियों में लिप्त है तो तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए !

हिन्दू जागरण मंच में प्रदेश संयोजक श्री अवधेश दुबे सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने उक्ताश्य का ज्ञापन के माध्यम से संयत्र के अधिकारी सहित कलेक्टर दुर्ग, को भी अवगत कराया है !,

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *