हिंदुओ,भैया की दीर्घाऊ के लिए प्रार्थना करो,प्रदेश में हिंदूवादी नेता का आगाज हुआ है !
उतर प्रदेश में योगी जी निर्णय का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कावड़ यात्रा के दौरान सभी समुदायों से अपने अपने खाद्य पदार्थो के बिक्री संस्थानों ने नाम लिखने के उतर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी जी के निर्णय का समर्थन करते हुए सभी होटलों में वेज, नॉन वेज किचन होने का भी समर्थन किया है !
इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश में इतने सारे भाजपा नेता होने के वावजूद किसी भी नेता ने योगी के फैसले का समर्थन नही किया ? बृज मोहन अग्रवाल के बयान से छत्तीसगढ़ प्रदेश के हिंदुओ में, हिन्दू संगठनों में आशा की किरण जगी है, आशावनित है कि, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह के बाद अब बृज मोहन अग्रवाल जैसे कद्दावर,ताकतवर नेता का हिंदुओ को साथ मिलेगा !
इससे पहले भी मुगल सत्ता की समर्थक भूपेश बघेल की कांग्रेसी सरकार में भी बृज मोहन अग्रवाल एकमात्र नेता है जिन्होंने पाकिस्तान स्थित मुख्यालय वाली पाकिस्तानी संस्था को भूपेश बघेल सरकार द्वारा सैंकड़ों एकड़ सरकारी जमीन का आवंटन रद्द करवाया था, उस समय हिंदुओ ने, हिन्दू संगठनों ने चुनावी माहौल और चुनावी राजनीतिक विरोध समझकर बृज मोहन अग्रवाल की हिंदूवादी होने को गंभीरता से नहीं लिया ! उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की चुनावी जीत का आधार ही कवर्धा में हिंदुओ का समर्थन और साधु संतो सहित आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शरमा जी द्वारा हिंदूवादी प्रचार है, प्रबल प्रताप सिंह को हिंदुत्व की रक्षा का प्रण हिंदूवादी होने की हिंदूवादी पहचान विरासत में मिली है ! छत्तीसगढ़ में हिंदूवादी नेताओ का टोटा/कमी ये तीनो नेता पूरा करेगे, लेकिन देखना यह है कि योगी जी,धामी जी, हेमंत विश्वा शरमा जी धुंवाधार हिंदूवादी शैली कौन अपनाता है ?
होटलों में अलग हो वेज और नॉनवेज किचन… बीजेपी सांसद की डिमांड
https://s.vayambharat.com/Lnk/SRWR20240721155135888654535
