दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों सहित फिजियोथैरिपी की सुविधा : श्री माधव प्रेरणा केंद्र बिलासपुर
बिलासपुर में अब दिव्यांग जनों की सहायता के लिए श्री माधव प्रेरणा केंद्र, कालकर कुंज भवन, मनोहर टॉकीज, हनुमान मंदिर के पास बिलासपुर स्थित केंद्र में दिव्यागजनों के लिए कृत्रिम अंग
लगवाने की व्यवस्था राम नवमी के दिन से प्रारंभ किया जा रहा है !
:
सम्पूर्ण पता है !
फिजियो थेरेपी सेवा केंद्र
श्री माधव प्रेरणा केंद्र
काल कर कुंज भवन
मनोहर टॉकीज
हनुमान मंदिर के पास
राम नवमी के दिन से
प्रारंभ
:
समाज के ऐसे दिव्यांग जन जिनको कृत्रिम अंग की आवश्यकता है एवं शरीर के किसी भी अंग
के लिए फिजियो थेरेपी की सेवा निःशुल्क सेवा उपलब्ध है !
ऐसे जरूरतमंद दिव्यागजन इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाए !
दिव्यागजन भी इसी सामाजिक व्यवस्था का हिस्सा है, उनके जीवन की असुविधाओं को सरल बनाने के प्रयास में श्री माधव प्रेरणा केंद्र बिलासपुर का यह प्रयास समाज को सेवा भाव के क्षेत्र में प्रेरित करने के साथ साथ सराहनीय प्रयास होगा !
