क्या कांग्रेसी होना?मतलब जन्मजात मोदी और देशविरोधी होने की पहचान स्थापित होने लगी है ?
“आपरेशन सिंदूर”
देशहित में फैसला भले ही मोदी सरकार द्वारा लिया गया हो ?लेकिन, पराक्रम,योग्यता तो सेना की ही काम आती है ! लेकिन,सेना की सफलता को कांग्रेसियों ने अपनी असफलता मानकर,राजनीतिक मुद्दा बनाकर मोदी,बीजेपी को कोसने का व्यक्तिगत सिलसिला बना लिया, ये ठीक नहीं ! यहां तक कि सेना की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा कांग्रेसियों द्वारा !
बिलासपुर :
ऑपरेशन सिन्दूर के बहाने कांग्रेस के कुछ नेता पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को अपनी राजनीति का हिस्सा बना लिये हैं।
सोशल मीडिया मंचों पर पर पोस्ट करके सुर्खियों में बने रहने की राजनीति का
यह चलन इतना बढ़ गया है कि बीजेपी समर्थकों को अपने प्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेसियों के अशोभनीय पोस्ट अब बर्दाश्त से बाहर होने लगा है !
:
राजनीति का प्रोटोकॉल भूली कांग्रेस !
राजनीति में कभी भी व्यक्तिगत आक्षेप लगाए नहीं जाते यही परिपाटी रही है ! लेकिन, देशभर में कांग्रेस की राजनीतिक जमीन धराशाही होने के साथ कांग्रेस अब कांग्रेस मुक्त भारत की ओर अग्रसर है !
:
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर फेसबुक पोस्ट पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में बिलासपुर से राजनीति के पलटू राम ओर बिना पेंदी का लौटा जैसे अनेक विशेषणों से जाने जाते है !अरुण तिवारी
को सिविल लाइन पुलिस रतनपुर से गिरफ्तार कर लाई है। इससे पहले बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने फेसबुक वॉल से यह पोस्ट डिलीट कर दिया था।
देश की सेना का दलबदलू अरुण तिवारी ने अपमान किया है आपरेशन सिंदूर का अपमान माफी योग्य नहीं है। बिलासपुर की देशभक्त जनता का मत हैं कि,ऐसे ब्यक्ति को थाने से लेकर न्यायालय तक पैदल मार्च करते हुए ले जानी चाहिए और सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाए !
बताते चले कि, ये अरुण तिवारी इतना अधिक जिहादियों का प्रेमी है कि पहलगांव में मुस्लिमों के घर मिलने गया ! निजी चर्चा में लोग बताते है कि अरुण तिवारी के पहलगांव दौरे को देखते हुए अरुण तिवारी कभी भी गोल टोपी पहन सकते है ? क्योंकि, पूर्व में बीजेपी में शामिल होने के अनेक असफल प्रयासों के कारण, अरुण तिवारी अब मुगलों की समर्थक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए हाथ पैर मार रहा है, ये तभी संभव होगा जब अधिक से अधिक मुस्लिम प्रेम प्रदर्शित करेगा या गोल टोपी धारक बनेगा !
:
वैशाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक ओर देश विरोधी कांग्रेसी बृजमोहन सिंह को हिरासत में लिया।
मामला दर्ज करने की मांग
3 दिन पहले किसी ईश्वर दुबे नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक में ऑपरेशन सिंदूर और भाजपा को लेकर पोस्ट की थी। उस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए बृजमोहन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी ! जैसे ही इस बात की जानकारी भाजपा नेताओं को हुई, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। शरद गुप्ता, नितेश मिश्रा, स्वीटी कौशिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मंगलवार रात वैशाली नगर थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी और मामला दर्ज करने की मांग की।
भाजपा नेताओं ने कहा कि बृजमोहन सिंह वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं। कई बड़े पदों की जिम्मेदारी संभाली है। पीएम मोदी पर इस तरह अभद्र टिप्पणी करना पीड़ादायक और अशोभनीय है।
कांग्रेसी होने का मतलब जन्मजात व्यक्तिगत मोदी होने की गारंटी होती जा रही है, जबकि राजनीति के प्रोटोकॉल में व्यक्तिगत आक्षेप के लिए कोई स्थान नहीं होता है !
