क्या देशभर की पुलिस से अधिक हथियार जिहादियों के पास है ?
लखनऊ में बरामद अवैध हथियार बनाने की फेक्ट्री में मिले हथियारों की संख्या तो यही बताती है कि, लखनऊ शहर के बीचों बीच देश की ऑर्डनेंस फैक्ट्री के समांतर एक बड़ी हथियारों की फेक्ट्री अपनी ऐसी उत्पादन क्षमता के साथ चल रही थी कि, अनुमान लगाया जा सकता है ?देशभर की पुलिस के पास जितने असलहे नहीं होंगे उससे अधिक संख्या में जिहादी द्वारा संचालित इस अवैध हथियार फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे !:पुलिस को इतने दिन तक पता न चलना भ्रष्टाचार बड़ी वजह हो सकता है ? चिंतनीय यह नहीं है ?इससे अधिक चिंतनीय यह है कि, उक्त अवैध हथियार फैक्ट्री के पास कुछ तो हिन्दू अवश्य रहते होंगे ? इन हिंदुओ के अपने आसपास क्या हो रहा है ?झांकने की फुर्सत क्यों नहीं ?
