भाजपा CM द्वारा आपातकाल के स्वतंत्रता सेनानी स्व. डॉ डी पी अग्रवाल को सम्मानित किया
छत्तीसगढ़ में एक वो कांग्रेसी सरकार थी,जो आपातकाल के स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें मिशा बंदियों के रूप में जाना जाता है, आपातकाल की समर्थक कांग्रेस पार्टी की सरकार में CM रहे भूपेश बघेल ने मिशा बंदियों की पेंशन तक बंद कर दी थी !
एक ये जनहितैषी ओर आपातकाल के स्वतंत्रता सेनानियों का न केवल सम्मान कर रही है,बल्कि, कांग्रेसी सरकार के समय में बंद की गई मिशा बंदियों की पेंशन भी फिर से शुरू की है !
बिलासपुर में भी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश पर थोपा गया आपातकाल का विरोध में स्व,डॉक्टर डी पी अग्रवाल की बड़ी भूमिका रही थी,अब छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर स्व डॉक्टर डी पी अग्रवाल के सुपुत्र अरुण अग्रवाल को CM विष्णुदेव द्वारा सम्मानित किया गया है ! तथा पूर्व कांग्रेसी सरकार में विलुप्त सम्मान को लौटाते हुए,आपातकाल को देश के इतिहास में इंदिरा गांधी द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का अनोखा मामला बताते हुए कड़ी निंदा की है ,!
