बीजेपी सरकार के शाला प्रवेशोत्सव को किया साकार !
प्राथमिक शाला बोदरी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया ! जिसमें बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया तथा साथ में बच्चो को गणवेश और पाठ्य पुस्तक भी प्रदान किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में शाला के प्रधान प्राध्यापिका श्रीमती शारदा शर्मा , वार्ड क्र. 1 से पार्षद अतुल ध्रुव, वार्ड क्र. 2 से पूर्व पार्षद दीपक वर्मा , वार्ड क्र. 3 के पार्षद फिरतू बनवारे तथा शाला विकास समिति के सदस्य देवेन्द्र कौशिक तथा अभिषेक शर्मा उपस्थित थे !
प्रारंभिक स्तर की प्राथमिक शाला के नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने में इस तरह के आयोजन,बच्चों में मनोबल बढ़ाने,उत्साहवर्धन करने का काम करते है !
शिक्षा के मूल अधिकार को साकार करती भाजपा सरकार ने मिड डे मील की गुणवत्ता हेतु भी पूर्व में काफी सराहनीय कदम उठाए है,जिसका लाभ सभी छात्र,छात्राओं को मिलेगा !






