बिलासपुर में कानून बना मजाक,कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को इंतजार, कब होंगे ब्लैकमेलिंग के आरोपी गिरफ्तार, 3 बार एसपी से मिलने बाद भी आरोपी घूम रहे खुलेआम ?
:
ब्लैकमेलिंग के आरोप में FIR दर्ज, फिर भी खुलेआम घूम रहे कथित पत्रकार — पीड़ित ने की एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग*
बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
नगर पालिक निगम बिलासपुर के अधिकारी भरत कुमार कश्यप ने जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कथित पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अधिकारी के अनुसार, दिनांक 20 जून 2025 को पत्रकार संतोष मिश्रा, नीरज शुक्ला, जियाउल्ला खान एवं एक अन्य व्यक्ति उनके कार्यालय पहुंचे और ₹50,000 की अवैध मांग करते हुए उन्हें ब्लैकमेल किया।
:
इस गंभीर मामले में संबंधित धाराओं — भा.दं.सं. (BNS 2023) की धारा 308(2) और धारा 35 — के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की जा चुकी है। इसके बावजूद, पीड़ित का आरोप है कि नामजद आरोपी अब भी बिना किसी भय के शहर में खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित और अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है।
:
भरत कुमार कश्यप ने अपने पत्र में पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि कानून का भय बना रहे और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
:
यह मामला न केवल प्रशासनिक गरिमा से जुड़ा है बल्कि प्रेस की आड़ में हो रहे अवैध वसूली
कार्यों पर कठोर नियंत्रण की आवश्यकता को भी उजागर करता है।