मत करो कंजूसी मेरी छत्तीसगढ़ी भाजपा सरकार !
ये आवाज है उन सभी लाखों हिन्दू तीर्थयात्रियों की जो कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 पर बाबा भोलेनाथ के दर्शनार्थ धार्मिक यात्रा पर जा रहे है !
हुआ यू कि इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ से हजारों तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे है जिसके अमूनन 3/4 लाख रु खर्च आता है ! उतर प्रदेश की योगी सरकार,कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु हिंदुओं को एक लाख रु सरकारी अनुदान देती है तो वहीं छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मात्र 30 हजार !
भाजपा का सत्तारूढ़ होने का मतलब स्पष्ट संदेश है हिंदुओं के वोट बैंक से सत्ता में आई सरकार तो फिर हिंदुओं के लिए कंजूसी क्यों, ये सवाल उठना लाजमी है !
:
कांग्रेस सत्ता में आती है तो अपने मुस्लिम वोट बैंक के लिए देश का खजाना लुटाने के साथ साथ पाकिस्तानी संस्था को लगभग 100 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित करती है, राजनांदगांव में 500 करोड़ का हज हाउस बनाती है,लेकिन भाजपा से हिंदुओं को मात्र झुनझुना क्यों मिलता है यह हर सनातनी का




सवाल है ?
हिंदुओं की पुरजोर मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि इस वर्ष 2025 की कैलाश मानसरोवर यात्रा में गए सभी हिंदुओं के लिए तत्काल एक लाख रु की आर्थिक सहायता /अनुदान जारी करे !
