क्या मोदी इस सदी का अद्भभुत नायक है ?

क्या मोदी इस सदी का अद्भभुत नायक है ?

मोदी विरोधी ने भी माना मोदी ने कमाल कर दिया !

पुण्य प्रसून वाजपेई जैसे कुछ खास पत्रकार है जिनको मोदी आलोचना के बिना शायद कोई यू ट्यूब एपिसोड होता नहीं !

लेकिन,आज दिनांक 10/9/25 के यू ट्यूब  एपिसोड की हेड लाइन ही बताती है कि, घोर मोदी विरोधी पुण्य प्रसून वाजपेई को भी कहना पड़ा “मोदी ने कमाल कर दिया”

राजनीतिक मामलों में ” सत्ता से सवाल ” का विश्लेषण पुण्य प्रसून वाजपेई जैसे कुछ आगे बढ़कर है कि भारत की राजनीतिक में इस सदी का “नायक” मोदी है !

अमेरिका सहित तमाम अंतराष्ट्रीय मंचों पर मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति का परिणाम है कि, अमेरिका को भारत के लिए अपने टैरिफ युद्ध के सुर बदलने पड़े है !

ट्रंप ने 180 डिग्री का यू टर्न लेते हुए भारत को “महान देश” ओर मोदी को महान प्रधानमंत्री सहित अपना दोस्त मानना पड़ा है !

मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति के संदर्भ में अमरीकी टैरिफ घटनाक्रम को लिखने में ये न्यूज अत्यधिक विस्तृत हो जाएगी और बहुत से पाठक अधिक लेंथ वाली न्यूज पढ़ना पसंद नहीं करते ! इसलिए संक्षिप्त में सारांश हमने लिख ही दिया है ! कि, जब घोर मोदी विरोधी मीडिया भी मोदी को कहे कि, मोदी ने कमाल कर दिया” तो देश के समूचे विपक्ष को भी अब मान ही लेना चाहिए कि, “मोदी इस सदी का राजनीतिक

” सफल,चमत्कारी नायक” है !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *