सर्व हिन्दू समाज की बैठक संपन्न !
बिलासपुर में सदर बाजार स्थित श्याम सराफा कॉम्लेक्स में आज दिनांक 14/09/25 दिन रविवार को सर्व हिन्दू समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें राम सिंह ठाकुर द्वारा सामाजिक सहभागिता के विस्तार हेतु चर्चा कर चिंतन,विचार विमर्श किया गया कि कैसे हिंदुत्व /सनातन की रक्षा, सुरक्षा सम्मान हेतु प्रभावी,सामाजिक जन जागरण संभव है !
बैठक में लगभग 50/60 हिंदुओं की उपस्थिति रही ! तीन पुलिस ऑफिसर (जिसमें एक महिला पुलिस) द्वारा भी बैठक का निगरानी किया गया !


