सनातनी रक्षक योद्धा राम सिंह ठाकुर को जेल भेजने पर पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा सत्ता का विरोध ?
क्या बिलासपुर,रायपुर ? रतनपुर,तखतपुर,कवर्धा,कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रशासन सहित सत्ता का विरोध हो रहा है !, बिलासपुर निवासी राम सिंह ठाकुर को धर्मांतरण लव जिहाद जैसी घटनाओं का विरोध करने पर राम सिंह ठाकुर के विरुद्ध ऐन केन आपराधिक प्रकरण बनाकर जेल दाखिल कर दिया ! जिस मामले में राम राम ठाकुर को जेल भेजा गया है उसमें शिकायत कर्ता की शिकायत पर पुलिस ने निष्पक्ष जांच करना भी उचित नहीं समझा ! बिना जांच के शिकायत कर्ता के आरोपों को प्रथम दृष्टया ही सही मानकर कार्यवाही कर दिया !
विरोध की इसी कड़ी में आज बिलासपुर सहित तखतपुर, रतनपुर के हिन्दू संगठनों के सैकड़ों लोगों द्वारा कलेक्टर /SP को ज्ञापन सौंप कर राम सिंह ठाकुर को रिहा करने की मांग किया है, छत्तीसगढ़ के हिन्दुओं को यकीन नहीं हो रहा कि हिंदुओं के वोट से सत्ता में आई छत्तीसगढ़ सरकार हिंदुओं का दमन कैसे कर सकती है ?
विरोध की कड़ी में समग्र हिंदू समाज ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर, गौ रक्षक रामसिंह ठाकुर पर दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की
बिलासपुर समग्र हिंदू समाज ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर, गौ रक्षक रामसिंह ठाकुर पर दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग !
:
बिलासपुर ।समग्र हिंदू समाज बिलासपुर के द्वारा आज बिल्हा थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 378/2025 के संबंध में गौ रक्षक ठाकुर रामसिंह एवं उनके साथियों पर लगाए गए आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
:
हिंदू समाज द्वारा कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि रामसिंह ठाकुर को सूचना मिली थी कि बिल्हा के उड़ियापारा क्षेत्र में गौ हत्या कर मांस की बिक्री की जा रही है। इस पर उन्होंने प्रशासन को पूर्व में ही सूचना दे दी थी। समस्त हिंदुओं का कहना है कि, राम सिंह ठाकुर के बिल्हा स्थित उड़िया मोहल्ला पहुंचने के पहले ही घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन पहले से मौजूद था, और वहां किसी भी जातिसूचक शब्द या जातिगत उत्पीड़न की बात नहीं हुई।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि घटना के दौरान 4 गौ रक्षकों पर उड़िया मोहल्ले के लोगों द्वारा गाय काटने वाले बड़े घातक औजारों से हमला किया गया, जिसकी सूचना मिलने पर ठाकुर रामसिंह घायल गौ रक्षकों को लेकर थाने पहुंचे। इसके बावजूद उन पर झूठा प्रकरण दर्ज कर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
हिंदू समाज ने कहा है कि इस कार्रवाई से समाज में रोष व्याप्त है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर गौ रक्षकों को न्याय दिलाने की मांग की गई है।
पुलिस जांच क्या होती है ?किस तरह होती है ? इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, पुलिस सहित शिकायत कर्ता के पास एक भी ऐसा वीडियो,ऑडियो साक्ष्य नहीं है,जिसमें राम राम ठाकुर की संलिप्तता साबित होती हो ?जबकि, हर हाथ में मोबाइल होना आम बात है और उड़िया मोहल्ले में एक ही परिवार /रिश्तेदारों की संख्या लगभग 250 /300 है ! क्या इतने सारे वायरल वीडियो में किसी में भी राम सिंह ठाकुर की संलिप्तता नजर आती है ?
सुप्रीम कोर्ट ने अभी हालिया फैसले में कहा है कि, घटना स्थल पर किसी की उपस्थिति मात्र से यह साबित नहीं होता कि, कोई समान रूप से अपराध में शामिल है ?
S.149 IPC | क्या दर्शक गैरकानूनी भीड़ का सदस्य है और उसका उद्देश्य समान है? सुप्रीम कोर्ट ने टेस्ट की व्याख्या
https://hindi.livelaw.in/supreme-court/s149-ipc-supreme-court-explains-tests-to-determine-if-bystander-was-member-of-unlawful-assembly-with-common-object-306207




