अभूतपूर्व हिंदुओं अभूतपूर्व,सनातन रक्षक धर्म योद्धा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत !
विगत कई वर्षों से बिलासपुर में रहने वाले एक सामान्य परिवार का राम सिंह ठाकुर के अंतर्मन में सनातन /सनातनियों की रक्षा सुरक्षा सम्मान हेतु एक ज्वाला ने प्रण का विकराल रूप धारण कर लिया, राम सिंह ठाकुर ने जब महसूस किया कि “मेरा सनातन, मेरे सनातनी भाई लगातार धर्मांतरण,लव जिहाद,गौ हत्याओं के शिकार हो रहे है तो सनातन /सनातनी बचेंगे ही नहीं?तो अपने पुरुषत्व को विधर्मियो पर प्रहार में बदल दिया !
छत्तीसगढ़ में धर्म रक्षा हेतु राम सिंह ठाकुर जैसे व्यक्तित्व की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी, जो धर्म रक्षा हेतु कोई योद्धा आए और हिंदुओं का नेतृत्व करे ! इसी नेतृत्व कर्ता रूपी खालीपन को भरने,हिंदुओं की अपेक्षाओं के अनुरूप राम सिंह ठाकुर के रूप में छत्तीसगढ़ को सनातन धर्म रक्षक के रूप के एक योद्धा मिला तो हिंदुओं को ऐसा महसूस हुआ कि अब कम से कम छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण,लव जिहाद,गौ हत्याओं पर विराम लगने के साथ साथ देश के गद्दारों का गजवा ए हिन्द का सपना कभी पूरा नहीं होगा,
कारवां,कुछ इस कदर बनता गया, कि राम राम ठाकुर की गिरफ्तारी पर बिलासपुर,रायपुर,कवर्धा,भिलाई,दुर्ग,कोरबा, बांकी मोगरा,तखतपुर,मुंगेली,सहित अनेक जगहों से राम राम ठाकुर की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन,धरना प्रदर्शनों की बाढ़ आ गई !
छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा धर्म रक्षा हेतु योद्धा राम राम ठाकुर की रिहाई की मंगल कामना के लिए पूरे छत्तीसगढ़ कही “हनुमान चालीसा” पाठ किए गए तो कही परम आराध्य रक्षक जय जय जय बजरंग बली जी को पवित्र धार्मिक हवन के माध्यम से अलौकिक शक्तियों का आव्हान किया गया !
दिनांक 16/10/2025 को जैसे ही छत्तीसगढ़ के हिंदुओं को खबर मिली कि राम सिंह ठाकुर की जमानत हो गई है तो हिंदुओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और देर रात तक राम सिंह ठाकुर को हिंदुओं ने कंधे पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ,मिठाई बांटते हुए इस योद्धा का शानदार स्वागत किया ! जिससे अभिभूत होकर राम सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के हिंदुओं को आश्वस्त करते हुए आवाहन किया कि, हिंदुओं, जाग जाओ रे हिंदुओं, उनकी गजवा ए हिन्द सहित लव जिहाद,धर्मांतरण, गौ हत्याओं के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी !
