सेक्स मामले में अंतिम चरण,अंतिम चरम पर युवा पीढ़ी
कहते है जब कोई चीज बहुतायत में हो जाए और खुले रूप से सामान्य तौर पर उपलब्ध हो तो लोगो की रुचि न केवल घटने लगती है बल्कि, जब बात सेक्स की हो ?तो सर्व सुलभ सेक्स भी मजा विहीन, नीरस महसूस होता है, ये अलग बात है कि कलियुगी तृष्णा बनी रहती है ये ही वजह है कि बहुतायत में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जो अपने जीवनकाल में सेक्स से संतुष्ट नहीं है ! जो आर्थिक रूप से सक्षम है वो सभी स्तर के अधिकांश भ्रष्टाचारी अपने अपने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर रखते है, बहुत से शादीशुदा लोग भी देश भर में मौजूद लाखों की संख्या में कॉल गर्ल्स या डेटिंग ऐप पर सक्रिय आंटीयो से अपना काम चलाते है !
अब ये एक वीडियो वायरल है सोशल मीडिया मंच पर जिसमे ये कथित युवा लड़की चाहती है कि पब्लिक प्लेश में ओपन सेक्स करे ? जब सब कुछ खुला हो जाएगा सार्वजानिक हो जाएगा तो हम मजबूर है उस दौर को याद करने के लिए जब आदिम युग हुआ करता था, मानव वस्त्र विहीन होता था, स्त्री पुरुष सभी नंगे हुआ करते थे फिर भी नोट करने वाला सच यही दर्ज है इतिहास की किताबों में कि उस आदी मानव युग में भी स्त्री और पुरुष अपने यौन अंगों को केले इत्यादि के बड़े पत्तों से ढक कर रखते थे,
उन्हें भी ज्ञात था कि यौन अंग अत्यधिक निजी संवेदनशील है !
वीडियो में इस लड़की ने जो इच्छा जाहिर की है वो ये है कि ये बिलकुल नंगी होकर सार्वजनिक स्थल पर सेक्स करना चाहती है ?
क्या ये युवाओं का अंतिम चरण ओर अंतिम चरम नहीं है ?
इसके बाद क्या होगा ?
जब सब कुछ खुल्ला खुल्ला होगा तो आकर्षण खत्म होगा !
हम आपको निजी पलो का एक प्रैक्टिकल सच बताते है कि, यदि कोई पति पत्नी लाइट की रोशनी में पूर्ण निर्वस्त्र होकर सेक्स करेगी तो ऐसे पति पत्नी के बीच बहुत जल्दी सेक्स आकर्षण खत्म हो जाएगा यदि इस प्रैक्टिल पर विश्वास नहीं है तो करके देख लीजिए !
उपरोक्त वीडियो में लड़की द्वारा जाहिर इच्छा वर्तमान युवाओं की सेक्स के प्रति अंतिम प्रणीति भी है और चरम,चरम की अंतिम स्टेज भी !,
