बिलासपुर में गरबा आयोजन घोटाला ?
बिलासपुर में
“गरबा आयोजन घोटाला” ?
:
समाचार के साथ प्रस्तुत साक्ष्य स्वयं सच बताते है कि, किस तरह तथाकथित आयोजकों ने बिलासपुर की एक महिला अनीता साहू उर्फ अन्नू साहू को आगे रखकर आयोजन स्थल बुक कराने से लेकर समस्त व्यवस्थाओं के भुगतान करने में फंसा कर किनारा कर लिए है !
:
प्रस्तुत ऑडियो अनीता साहू ओर किसी सौरभ दुबे के बीच हुई बताई जा रही है ?
:
ऐसे आयोजनों में कथित रूप से सम्मानित होने वाले विचार जरूर करे ?सम्मानित होने जाने से पहले कथित आयोजकों की कुंडली जांच ले ?
आयोजन की आड में किसी प्रकार की साजिश या फ्राड तो नहीं हो रहा ?
:
उक्त आयोजन में हुए खर्च के भुगतान हेतु कथित आयोजकों ने जिस अनीता /अन्नू साहू को शिकार बनाया है, उनका वीडियो बनाकर भी शीघ्र ही जारी किया जाएगा ?
उक्त घोटाले में किसी को भी अपना पक्ष रखना है तो 9907418774 पर संपर्क कर सकते है ?
प्रसारित किया जायेगा !







































