हिन्दू योद्धा भर्ती अभियान ने पकड़ी रफ्तार !
हिन्दू योद्धा भर्ती अभियान ने पकड़ी रफ्तार !
:
आज दिनांक 07/11/2025 दिन शुक्रवार को बिलासपुर स्थित लिंगियाडीह मोहल्ले में योद्धा भर्ती अभियान की मोहल्ला बैठक राम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित की गई !
जिसमें वार्ड के लोगों ने बहुतायत में शामिल होकर कार्यक्रम में समापन पर शपथ लेकर प्रतिज्ञा की है कि सनातन की रक्षा हेतु
लव जिहाद,लैंड जिहाद,सहित धर्मांतरण पर रोक लगाने चादर व फादर के लालच में नहीं आकर सनातन की रक्षा सुरक्षा सम्मान हेतु सक्रियता के साथ सनातनी योद्धा बनकर काम करेंगे !
:
राम सिंह ठाकुर समूह ऐसे मोहल्ले में लगातार बैठके आयोजित कर
हिंदुओं को जन जागरण अभियान सहित हिन्दू योद्धा भर्ती अभियान चला रहे है जिन क्षेत्रों में न कोई कथा वाचक जाता है और न कोई धर्म प्रचारक या हिंदुवादी संगठन के लोग !
बिलासपुर का हिन्दू चादर फादर के विरुद्ध खुलकर खड़ा होना चाहता है लेकिन, सफल प्रभावी नेतृत्व के अभाव में खुद को अकेला खड़ा महसूस करता है इसी कमी को खाली स्थान को राम सिंह ठाकुर समूह के लोग अपने दल बल के साथ हिंदुओं को जन जागरण का अभियान लगातार कर रहे है !
बिलासपुर में सर्व हिन्दू समाज शब्द का आगाज भी राम सिंह ठाकुर समूह का है !
जिसमें न कोई संगठन विशेष की छाप ओर न किसी जाति विशेष की छाप का झमेला ?
:
बिलासपुर में लगातार बैठके आयोजित कर
भारी जनसमर्थन का आगाज यह बताने के लिए काफी है कि, हिन्दू योद्धा भर्ती अभियान एक जनांदोलन का रूप लिए हुए
लगातार रफ्तार पकड़ कर सफ़लता के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर है !




