गारंटी वाली सरकार,भाजपा सरकार के मायने क्या है ?
बिलासपुर में आज दिनांक 30/09/2023 को देश विदेश में ख्याति प्राप्त भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा में अपने उद्बोधन के दोरान मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावो में भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनाने की अपील निम्न स्टिक,प्रभावी आधारों पर की है ;
भाजपा की सरकार मतलब गारंटी वाली सरकार, अर्थात जो करेगी वायदा उसे पूरा करेगी, भाजपा की सरकार ! गंगा जल की कसम खाकर सता में आने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार की तरह जनता से धोखा करने वाली सरकार बिल्कुल नही होगी, और इसके लिए मोदी, प्रधानमंत्री के रूप में खुद गारंटी बने है यह अभी तक के राजनीतिक इतिहास में बहुत बड़ी बात है !
भाजपा की सरकार मतलब गरीबों की सरकार,अर्थात जब जब जनता पर कोई प्राकृतिक आपदा या वैश्विक आर्थिक मंदी या कोरोना जैसा संकट आया तो देश की तमाम गरीब जनता के लिए मोदी ने अन्न धन के भंडार जनता के लिए खोल दिए ! हर गरीब के पास हो खुद का आवास, इसके लिए भी मोदी ने देशभर के सात करोड़ लोगो को ढाई ढाई लाख की आर्थिक सहायता या अटल आवास जेसे करोड़ो मकान बनाकर दिए !
मोदी की गारंटी वाली भाजपा सरकार का मतलब है कि अब गरीबों के हिस्से का पैसा दिल्ली से छत्तीसगढ़ आते आते रास्ते में गायब नही होता है, सीधे गरीबों के खाते में जाता है ! यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है जिसका सभी राजनीतिक दल लोहा मानते है !
यदि नीति आयोग के आंकड़ों को सही माने तो केंद्र में मोदी सत्ता के बाद देशभर के साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रदेश के पुरुष, युवा वर्ग को नशे में धकेल कर, लोगो को गरीबी रेखा में धकेलने का काम किया है ?
सौ बात की एक बात, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने सार्वजनिक मंच पर माना है कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार न होते हुए भी छत्तीसगढ़ को बहुत कुछ दिया है, जरूरत से अधिक दिया है, तो सवाल तो बनता है कि फिर केंद्र की भाजपा सरकार से आया वो पैसा आखिर गया कहा ? आज के प्रधान मंत्री के दावों में दम नजर आता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है !
क्या मोदी विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओ में भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की तरह सर्व मान्य नेता बनने जा रहे है, कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और गुलाब नबी आजाद जेसे कट्टर भाजपा विरोधी लोग भी मोदी सता की तारीफ कर चुके है !
प्रधान मंत्री जी की व्यापक आम सभा को सफल बनाने में इन अदृश्य हिंदुओ की बड़ी भूमिका रही है, इन्होंने अपने सभी दोस्तों,परिचितों सहित आम जनों को मोदी की सभा तक ले जाने में अहम भूमिका निभाते हुए कड़ी मेहनत की है, ये कुछ ऐसे लोग है जिनको न किसी पद की लालसा है और न राजनीतिक प्रश्रय में राजनीति की आड़ में किसी निजी फायदे की अपेक्षा है ! मुरली रावलानी, यश अग्रवाल, किसलय श्रीवास्तव, समीर शुक्ला, महेंद्र सोनी ,प्रकाश सिंह,राम सिंह ठाकुर, करण गोयल, सौरव दुबे,यतींद्र मिश्रा,राजेश अग्रवाल, एवम नारी शक्ति में हेमलता साहू,कल्पना गुप्ता, अनिता तिवारी, नीलम गुप्ता,आयुषी पांडे, मनीषा चौहान ने भी मोदी जी की सभा में भीड़ एकत्रित करने हेतु अपने व्यक्तिगत स्तर पर बेहतर प्रयास किया गया तथा अच्छी खासी संख्या में लोगो को मोदी जी की सभा में शामिल कराया !




