ईसाई समुदाय द्वारा हिंदुओं को गुंडा बताने पर उबल पड़ा हिंदुओं का जनसैलाब !
दिनांक 10/12/25 को ईसाई समुदाय द्वारा कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन पश्चात मीडिया में दिए गए व्यक्तव्य में हिंदुओं /हिन्दू संगठनों पर अनर्गल आरोप लगाते हुए कहा गया कि दिसंबर में ईसाई समुदाय के लगातार धार्मिक सामाजिक आयोजनों का सिलसिला चलेगा जिसमें हिन्दू संगठनों के कुछ गुंडों द्वारा उन्हें परेशान किया जाएगा?इसके विरोध में बड़ी संख्या में हिंदुओं द्वारा आज दिनांक 12/12/2025 को सर्व हिन्दू समाज के नाम से कलेक्टर ओर SP बिलासपुर को ज्ञापन देकर ईसाई समुदाय द्वारा उनके धार्मिक,सामाजिक आयोजनों की आड में धर्मांतरण करने के सच से अवगत कराते हुए ईसाई समुदाय के धार्मिक सामाजिक आयोजनों में होने वाले धर्मांतरण का विरोध करेंगे, लेकिन, ईसाई समुदाय यदि अपने धार्मिक सामाजिक उत्सवों को बिना किसी धर्मांतरण के प्रयास के सेलिब्रेट करते है तो हिंदुओं को कोई आपत्ति नहीं है इस आशय के ज्ञापन के साथ अवैध चर्चों पर बुलडोजर कार्यवाही की मांग भी किए है !,
कलेक्टर से मुलाकात के दौरान ज्ञापन देते हुए अभिषेक शर्मा ने कलेक्टर को बताया कि राज्य सरकार सहित सभी भलीभांति जानते है कि छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर भोले भाले आदिवासीयो सहित सभी सर्व हिन्दू समाज के लोगों को ईसाई समुदाय के संगठित गिरोह द्वारा लालच देकर,गंभीर बीमारियों का इलाज कथित यीशु की प्रार्थना मात्र से ठीक होने का झूठा दावा कर धर्मांतरण किया जा रहा है जिस पर तत्काल प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्यवाही की जरूरत है !
राम सिंह ठाकुर ने बताया कि,आदिवादियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध धर्मांतरण की वजह से आदिवासियों सहित सर्व हिन्दू समाज के लोग अल्पमत /अल्पसंख्यक में आ गए है,जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !

