बिलासपुर पुलिस से आग्रह !स्वत:संज्ञान लेकर कार्यवाही हेतु !
कोई रूपेश अग्रवाल नामक व्यक्ति केवल अग्रवाल /मारवाड़ी समाज के व्यक्तियों से ठगी करता है ! शुद्ध मारवाड़ी भाषा में बात करता है, अग्रवाल समुदाय को कॉल कर इमोशनल /सामाजिक बात कर ठगी कर रहा है, कथित रूपेश अग्रवाल की ठगी का शिकार अग्रवाल समाज का व्यक्ति, ठगी की रकम मात्र 1850 रु होने की वजह से पुलिस में शिकायत नहीं किया है लेकिन, कथित आरोपी रूपेश अग्रवाल द्वारा ऐसे कॉल अग्रवाल समाज के कई लोगों को किए जा रहे है ! कथित ठगी के आरोपी रूपेश अग्रवाल का नंबर है 7067539982,




उक्त जानकारी अग्रवाल समाज के सामाजिक वाट्स ऐप ग्रुप से प्राप्त सूचना अनुसार है !
