कांग्रेस हो गई चारित्रिक बदनाम,जनहित का मुद्दा पीछे छूटा ?

कांग्रेस हो गई चारित्रिक बदनाम,जनहित का मुद्दा पीछे छूटा ?

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका में सक्रिय कांग्रेस जनो द्वारा बिलासपुर में जनहित के एक साथ कई गम्भीर मुद्दों को लेकर सत्ता रूड सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर जन हित के मुद्दे उस समय तार तार हो गए जब कांग्रेसियों ने प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं के फोटो पर चप्पल मारते हुए पोस्टर लहराया !, इससे राजनीतिक रूप से कांग्रेसियों का चेहरा जनता के सामने आया और जनहित के मुद्दों से अधिक जनता के बीच कांग्रेसियों के चारित्रिक चर्चा अधिक है !, लोग इसे राजनीतिक विरोध की बजाय CM विष्णु देव सायं का व्यक्तिगत विरोध के रूप में देखते है ! जो राजनीतिक विरोध के प्रोटोकॉल के विरुद्ध है !

यदि कांग्रेसी इन व्यापक जनहित के मुद्दों के बीच अपना चारित्रिक हनन का भोंडा प्रदर्शन नहीं करती तो निश्चित रूप से जनमानस को प्रभावित करती ?

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित राहुल गांधी ने भी किसी भी प्रदेश के चुनाव में कभी मोदी को गालियां दी अपमानित किया कभी मोदी की मां को गालियां दी देश के जनमानस ने सब बर्दाश्त तो  किया लेकिन इन गालियों का हिसाब मतदान के माध्यम से कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर चुकाया इसी तर्ज पर बिलासपुर के कांग्रेसियों को अक्ल ले लेना था !

वैसे भी कांग्रेसी जनता के फर्जी जनहितैषी बनकर जो राजनीतिक ढोंग सड़कों पर कर रहे है वो जनता ने कांग्रेस की पिछली 5 साल की सत्ता में देखा है कि सत्ता पाते ही कैसे भूखे भेड़ियों की तरह प्रदेश को लूटना शुरू कर दिए थे, जनता ने तो दिया था आपको सत्ता का सिंहासन लेकिन कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचारी एक लंबी सूची बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, देशभर के जनमानस में यह विचार घर कर गया है कि जहां जहां कांग्रेस वहां वहां भ्रष्टाचार की लंबी सूची बनना तय है !

रजिस्ट्री शुल्क वृद्धि, बिजली बिल में बढ़ोतरी के आरोपों से घिरी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कांग्रेस की तरह भ्रष्ट्राचार के आरोपों से मुक्त है !

समाचार लिखे जाने तक अपडेट है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा  के कार्यकर्ता अपने मुख्यमंत्री के अपमान पर  कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी में है !,

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *