सेना में सांप्रदायिक गंदगी फैलाने वाले मज़ूर नहीं,CJI ने ऐसे व्यक्ति की बर्खास्तगी को सही ठहराया !

सेना में सांप्रदायिक गंदगी फैलाने वाले मज़ूर नहीं,CJI ने ऐसे व्यक्ति की बर्खास्तगी को सही ठहराया !

ईसाई समुदाय पर धर्मांतरण का साम्प्रदायिकता का जहर फैलाने का नशा इस कदर हावी है कि ये लोग कही भी कोई भी अवसर चूकना नहीं चाहते ?भले ही देश की WHAT लग जाए, इनको देश से मतलब ही नहीं क्योंकि ये या तो खुद ही विदेशी ईसाई है ! या बाप बदलने वाले धर्मांतरित हिन्दू है !

ऐसा ही एक मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जब एक सेना में भर्ती ईसाई ने सेना द्वारा परंपरागत आयोजित होने वाली सर्व धर्म सभा में शामिल होने से धार्मिक आधार पर इनकार कर दिया तो सेना ने उसे बर्खास्त कर दिया !

सुप्रीम कोर्ट में CJI के पदभार ग्रहण करने के प्रथम ही दिन यह मामला उनके सामने आया तो CJI ने साम्प्रदायिक भावना से ग्रस्त ईसाई समुदाय के सैन्य अधिकारी की बर्खास्तगी को सही ठहराते हुए कहा कि सेना में साम्प्रदायिकता बर्दाश्त नहीं !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *