धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने वालों के लिए चौंकाने वाला खुलासा !

धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने वालों के लिए चौंकाने वाला खुलासा !

इस सूचना के साथ प्रस्तुत सोशल मीडिया मंचों पर वायरल वीडियो की पुष्टि AI के जमाने में

“सत्ता से सवाल”  नहीं करता है ! फिर भी असली तो प्रतीत होता है ?

क्योंकि, ये किसी ऑनलाइन मीटिंग का वीडियो है!

इस वीडियो में ईसाई धर्म से संबंधित ऑनलाइन बैठक में शामिल होकर उपदेश न सुनने पर या चर्च में नहीं जाने पर कन्वर्टेड हिंदुओं से प्रतिदिन 100 रु अर्थात प्रतिमाह 3000 रु जुर्माना वसूली का दावा किसी ईसाई धर्म प्रचारक द्वारा किया जा रहा है ?

वीडियो में दिख रहे ईसाई धर्म के कथित प्रचारक से हमारे सवाल !

धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने वाले हिंदुओं पर ऐसी जबरदस्ती क्यों ?

ये कैसा धर्म, जिसमें कठोरता के साथ जुर्माना का प्रावधान रखकर धर्म मानने को मजबूर किया जाए ?

क्या ईसाई धर्म में सनातन धर्म की तरह आजादी नहीं है ?

क्या ये तीन हजार रु प्रतिमाह का जुर्माना केवल कन्वर्टेड हिंदुओं पर है या सभी ईसाइयों पर ?

कन्वर्ट होने वाले हिंदुओं से सवाल !

सनातनी हिन्दू से कन्वर्टेड होकर ईसाई बनने पर शुरुआती लालच के अलावा क्या मिला आप लोगों को ?

:

क्या अब तीन हजार रु प्रतिमाह का जुर्माना भरेंगे ऐसा धर्म परिवर्तन कर पछता तो नहीं रहे ?

साल में लगभग 30 से 50 दिनों में

हिंदुओं के भंडारों आपको एक से एक ताजा, शुद्ध स्वादिष्ट पकवान मिलते थे कि नहीं, कभी हलवा पुड़ी, कभी मिठाई, कभी खीर, कभी तेज गर्मी में ठंडा ठंडा नींबू पानी शरबत ?

:

हिंदुओं के धार्मिक स्थलों मंदिरों में आप जब तक सनातनी हिन्दू थे तो सभी मंदिरों से आपको लड्डू /प्रसाद/भंडारे खाने को मिलते थे कि नहीं ?जो आज भी मिलता है ! लेकिन मंदिर जाने वालों को मिलता है !
:
:
जब तक आप सभी कन्वर्टेड हिंदुओं, सनातन में थे, आप लोग जब तक हिन्दू थे तो हिंदुओं के धार्मिक स्थलों से, हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों से आपको कुछ न कुछ मिलता था, किसी हिन्दू से आज भी किसी भी प्रकार की उपरोक्त तरह की अवैध वसूली नहीं होती है !, सोचिए, कन्वर्टेड हिंदुओं गंभीरता से चिंतन तो कीजिए !

कि, सनातन की आजादी ओर फायदों से वंचित होकर ऐसा धर्म अपनाया ?जिसमें अब 3000 रु प्रतिमाह की जुर्माने के रूप में वसूली होगी ?

धर्मांतरण प्रार्थना करने दबाव,चार दरिंदों ने किया बेटी की तबीयत ठीक करने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म https://chhattisgarhsamaynews.com/?p=12301

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *