वैवाहिक रिश्तों में तहकीकात ना करने का परिणाम ऐसा होता है ?

वैवाहिक रिश्तों में तहकीकात ना करने का परिणाम ऐसा होता है ?

सामाजिक स्थितियां इस कदर झूठ की बुनियाद पर खड़ी है कि अब 7 जन्मों के रिश्ते भी झूठी की बुनियाद पर बनाए जाने लगे है !

सामान्य रिश्तों में भी आम बात है कि लड़के वाले अपनी आय को बढ़ चढ़कर बताते है,बहुत से मामलों में किराए के मकान को खुद को बताकर वैवाहिक रिश्ते बनाए जाते है, कर्ज की बात छिपाकर या निकम्मा बेरोजगार भी बड़े पद पर कार्यरत होना बताकर वैवाहिक रिश्ते करना अब बहुतायत में धोखे की शक्ल में सामने आ रहा है ! प्रस्तुत प्रकरण में सोचिए उस महिला जज पर क्या गुजर रही होगी ? थोड़ी सी जांच परख न करने का परिणाम इतना भयावह होगा ? सावधान रहे,सचेत रहे, वैवाहिक रिश्ते तय करने से पहले जांच परख जरूर कीजिए ! दिल्ली में एक 35 लाख पैकेज वाली उच्च शिक्षित अग्रवाल लड़की के पिता भी इसलिए परेशान है और लड़की की शादी के सही रिश्ता नहीं मिला क्योंकि लड़की के पिता ने लड़के वालो के द्वारा बताई गई जानकारी का जब सत्यापन करते है तो सब फर्जीवाड़ा निकलता है ! कोई अपनी आय को कई गुणा बढ़ाकर बताता है तो कोई कर्ज में डूबा हुआ ओर  किराए के मकान को खुद का बताता है ! कोई अपने अवैध,अनैतिक रिश्ते को छिपाता है तो कोई नशे की आदत को छिपाकर शरीफ बनता है !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *