लंगोट का ढीला,लड़कीबाज पंडित जी ?
बिलासपुर//-
लव जिहाद से अपनी बेटियों को क्या बचाओगे हिंदुओं, इन जैसे लोगो से तो अपनी बेटियों,महिलाओं को पहले बचा लीजिए !,
संघर्षरत है सनातनी हिन्दू, अपने दुष्कर्मियों से भी ओर बाहरी जिहादियों से भी अपनी बहन बेटी महिलाओं को बचाने के लिए !, सनातनियों को कई मोर्चा पर युद्ध लड़ना पड़ रहा है ! अपनो से भी,गैरो से भी !,
शहर में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और टीम ने तेजी दिखाते हुए आरोपी पंडित नंदन शुक्ला को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया हैं..
आपको बता दे कि उक्त पुरी घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत विशाल मेगामार्ट की हैं,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 नवम्बर को पीड़िता अपने कार्य से विशाल मेगा मार्ट गई थी,इसी दौरान वहां उसे उसके पूर्व के परिचित नंदन शुक्ला मिले उन्होंने पहले तो सरेराह युवती को आवाज देना शुरू किया,जब युवती वहां से जाने लगी तो युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और उसके द्वारा पहनी हुई जैकेट को पकड़कर खिंचने लगा..
:
वही जब युवती ने विरोध करते हुए मना किया और इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस से करने की बात कहीं तो युवक ने जान से मारने तक कि धमकी तक दे डाली,जिससे प्रार्थी युवती काफ़ी डर गई और मौके से अपने बॉस को फोन करके पूरे घटना की जानकारी दी..
:
आपको बता दे की पुलिस का सख्त कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नही जाएगा,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी..
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी नंदन शुक्ला के खिलाफ धारा 126(2), 74, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं..
अब ऐसे में चिंतनीय विषय हैं क्योकि पकड़ा गया युवक पंडित हैं और वह घर घर जाकर पूजा करवाने का कार्य करता हैं,ऐसे में जब इनकी हरकते इस तरह की रहेंगी तो लोग कैसे विश्वास करेंगे..
Raja-Sahab-News…
विशाल मेगामार्ट के बाहर शर्मनाक हरकत,महिला से अश्लील हरकतें व धमकी..
पुलिस ने आरोप पंडित नंदन शुक्ला को धर दबोचा..
https://www.rajasahabnews.in/article/view?id=1486
