किसी ने भाजपा नेता को कभी रिक्शा,बाइक,आटो,बेलागाड़ी,घोड़ा गाड़ी में देखा है क्या ?

किसी ने भाजपा नेता को कभी रिक्शा,बाइक,आटो,बेलागाड़ी,घोड़ा गाड़ी में देखा है क्या ?

बिलासपुर : सभी जानते है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के क्रम में बिलासपुर में भी आगामी 17/11/2023 को मतदान होना है, अपनी झूठी,चुनावी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए भाजपा नेता पता नही,बिलासपुर की जनता को बेवकूफ समझते है क्या ?झूठ उतना ही बोलना चाहिए, जितना सच के करीब हो?मिडिया खबरों के अनुसार बिलासपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता ने अपने चुनावी नामांकन में यह दर्शाया है कि उनके पास कोई वाहन नही है ? तो क्या किसी व्यक्ति ने भाजपा नेता को कभी भी रिक्शा,बाइक,स्कूटी, बैला गाड़ी,घोड़ा गाड़ी,खच्चर गाड़ी, ऊंट,या गधे पर या अन्य किसी यातायात साधन पर सवार होकर जाते देखा है क्या ?बिलासपुर की जनता का विधानसभा प्रत्याशी होने की वजह से बिलासपुर के मतदाता जानना चाहते है कि भाजपा नेता चलते किस सवारी पर है?अधिकांश मतदाताओं का कहना है कि उन्होंने नेता जी को सड़को पर केवल चुनाव के समय देखा है,अन्यथा शेष अवधि में तो बिलासपुर का भाजपा नेता अपने वातानुकूलित बंगले से निकलकर, मतदाताओं से मिलना भी अपनी शान के खिलाफ समझते है ! क्या ऐसे अहंकारी ,झूठे, व्यक्ति को आप अपना जनप्रतिनिधि चूनेगे?सोचिए,फिर मतदान कीजिए ! एक तरफ अहंकार, और बंगले वाला नेता, दूसरी तरफ मिलनसार और कोरोना जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदा में सड़को पर रहकर जनता की सेवा करने वाला?

फेसला आपका ! झूठ और धोखे वाला अहंकारी नेता चुनना है या सेवाभावी, राष्ट्रवादी और हिंदूवादी नेता ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *