बिलासपुर विधानसभा चुनाव में हिंदूवादी प्रत्याशी राणा को मिल रहा भारी जनसमर्थन ?
बिलासपुर : सभी को ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर में भी आगामी 17नवंबर को विधानसभा चुनाव हेतु मतदान करना है ! अधिकांश, हिन्दू संगठनों के छत्रपों के धोखे से निराश,मायूस, हिंदुओ की अपील/मांग पर बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनाव लडने वाले हिंदूवादी और राष्ट्रवादी पूर्व सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह राणा को जनसंपर्क के दौरान भाजपा और हिंदूवादी संगठनों से निराश मतदाता, जो भाजपा के वर्तमान चुनावी नेता को कभी नही चाहते थे कि भाजपा ऐसे प्रत्याशी को उन पर थोपे जो हरि चद्दर प्रेमी होने के साथ साथ जनविरोधी और अहंकारी के रूप में जाना जाता है ?
बहुत से हिंदुओ सहित पूर्व सैनिकों की अपील पर बिलासपुर विधानसभा चुनाव में असली राष्ट्रवादी/हिंदूवादी बिलासपुर विधानसभा से प्रत्याशी श्री महेंद्र प्रताप सिंह राणा को बिलासपुर में अपने चुनावी अभियान के तहत जनसंपर्क में जनता का भारी समर्थन मिलना यह संकेत है कि अबकी बार जनता बिलासपुर से भाजपा और कांग्रेस को नकार रही है ! लोग कांग्रेस के एक समुदाय विशेष की झुकाव को पसंद नही करते वही दुसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के हरी चद्दर प्रेम को बिलासपुर के हिंदू पसंद नही करते है ! ऐसे में बिलासपुर के अधिकांश हिंदुओ को एकमात्र राष्ट्रवादी/हिंदूवादी नेता/व्यक्ति महेंद्र प्रताप सिंह राणा को अपना जनप्रतिनिधि बनाने की इच्छूक प्रतीत होती है ?




