पूर्व सैनिकों के सम्मान का प्रहरी,बिलासपुर विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी!

बिलासपुर : बिलासपुर विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी/हिंदूवादी और पूर्व सैनिकों के सम्मान को बनाए रखने हेतु एक विशेष मिशन में लक्ष्य की ओर अग्रसर,खुद भी पूर्व सैनिक रहे महेंद्र प्रताप सिंह राणा को अब जरूरत है बिलासपुर के तमाम हिंदूवादी/राष्ट्रवादी/असली वाले देशभक्त समर्थको की, जो बिलासपुर विधानसभा चुनाव में महेंद्र प्रताप सिंह राणा को अपने बहुमूल्य वोटो से विजयी बनाकर, पूर्व सैनिकों के सम्मान की आवाज को छत्तीसगढ़ की विधानसभा सहित देश की राजनीति में पूरे दम खम के साथ उठा सके ? तो फिर देशभक्त/राष्ट्रवादी/हिंदूवादी मतदाताओं,उठो, जागो और एकमत से भारी बहुमत से बिलासपुर विधानसभा चुनाव में महेंद्र प्रताप सिंह राणा के पक्ष में “परिवार” चुनाव चिन्ह, मतदान मशीन में 17वे नंबर पर बटन दबाकर,समर्थन करे, ताकि आवाज बनकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में आपके लिए एक बुलंद राजनीतिक आवाज बन सकू ? महेंद्र प्रताप सिंह राणा द्वारा आज अपने समर्थक मतदाताओं सहित आम और खास मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान उक्ताशय के विचार प्रकट करते समर्थन मांगा, और साथ ही अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *