छःग सत्ता परिवर्तन में हिंदुत्व वादियों का योगदान /अपेक्षा ?
साजा विधानसभा क्षेत्र में बीरनपुर की घटना में भुनेश्वर साहू की एक समुदाय विशेष द्वारा निर्मम हत्या पर साजा विधानसभा क्षेत्र की हिन्दू जनता ने जिस एकता का परिचय देकर, सतारूढ़ कांग्रेस पार्टी की सरकार से इंसाफ नही मिलने पर शायद भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को जनता ने विधानसभा चुनाव में विजयी बनाकर न केवल स्वर्गीय भुनेश्वर साहू को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है बल्कि बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है कि यदि किसी भी सत्ता में हिंदुओ के साथ जुल्म हुआ तो हिंदू एकमत से राजनीतिक रूप से खुद को इतना सक्षम करेगे कि हिसाब चुकता कर सके, कवर्धा घटना ने भी छत्तीसगढ़ में हिंदुओ को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई है, आए दिन लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं ने हिंदुओ को आंदोलित किया,मुस्लिम संस्थाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों का आवंटन, रायपुर में 500करोड़ का हज हाउस, ये कांग्रेस पार्टी द्वारा एकतरफा एक समुदाय विशेष के पक्ष में सत्ता का उपयोग करना, कांग्रेस पार्टी की विदाई में अहम कारक रहे है ! क्या है छत्तीसगढ़ में हिंदू वादियों की भाजपा सरकार से अपेक्षाएं ?
बिरनपुर,कवर्धा के दौषियो पर सख्त से सख्त त्वरित कार्यवाही !
कांग्रेस सरकार द्वारा आवंटित एक समुदाय विशेष को सभी सरकारी जमीनों का तत्काल आवंटन रद्द !
छत्तीसगढ़ प्रदेश को बाहरी,बांग्लादेशियो,रोहिज्ञाओं से मुक्त करना !
लव जिहाद के मामलो में त्वरित एवम सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस को आदेशित करना !
एक समुदाय विशेष को धार्मिक आधार पर छात्रवृत्ति एवम अन्य सुविधाएं बंद करना !
कोटा,जिला बिलासपुर में एक समुदाय विशेष द्वारा अफसरशाही के गैर कानूनी सहयोग से बड़े पैमाने पर अपात्र लोगो को PM आवास योजना का लाभ प्राप्त करने की सूचनाओं पर जांच एवम कार्यवाही की जरूरत !
प्रदेशभर में मलाई वाले अधिकांश शासकीय संस्थानों में एक समुदाय विशेष का कब्जा है ! बिलासपुर में कम्पोजित बिल्डिंग में स्थित सरकारी जन सेवा केंद्र द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में काम करने के अलावा एक समुदाय विशेष के लोगो को जॉब पर रखना !
बड़े पैमाने पर दूसरे प्रदेशों से एक समुदाय विशेष के लोग छत्तीसगढ़ में आकर अवैध प्लाटिंग और जमीनों में अवैध इन्वेस्टमेंट की जांच एवम कार्यवाही अत्यधिक जरूरी है, बिलासपुर में यहां तक सुना गया है कि उतर प्रदेश के माफियाओं के काला धन का उपयोग कर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर लगा हुआ है,अजाज ढेबर के तमाम अवैध कारोबार की जांच ?
छत्तीसगढ़ में भी हलाल सामानों के विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध जरूरी है !
बिलासपुर के एक समुदाय विशेष के खाद्य अधिकारी द्वारा हिंदुओ को प्रताड़ित करना !
छत्तीसगढ़ में तमाम अवैध धार्मिक स्थलों सहित समुदाय विशेष के लोगो द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जे किए गए है, उन सभी मामलो में त्वरित कार्यवाही की जरूरत है !
अवैध रूप से संचालित अवैध मदरसों,अवैध मजारों,अवैध धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जों पर कार्यवाही !
हिंदू समुदाय और भाजपा सभी का साथ सभी का विकास चाहते है,लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस तरह से एक समुदाय विशेष को कुछ भी करने की खुली छूट दी गई,और एकतरफा प्रोत्साहित किया गया, वो हिंदुओ को क्या?किसी को भी स्वीकार्य नहीं होना चाहिए !
छत्तीसगढ़ में लव जिहाद के मामलो में कांग्रेस पार्टी की सरकार में पुलिस द्वारा पीड़ित हिंदू परिवारों के साथ सहयोग न कर, एक समुदाय विशेष को सहयोग किया जाता रहा है यह तत्काल बंद होना चाहिए, वैसे भी पुलिस प्रशासन के बारे में यह स्थापित सत्य है कि पुलिस किस की?सता जिसकी ?
छत्तीसगढ़ का हिंदू समुदाय प्रदेश की भाजपा सरकार से unfair due की मांग कभी नही करेगे ! लेकिन इंसाफ की मांग जरूर करते है !
अब देखना यह है कि प्रदेश में भाजपा सरकार, कांग्रेस पार्टी की सरकार में पीड़ित हिंदुओ को इंसाफ दिलाती है या नही ?
हिंदुओ की आवाज, सत्ता से सवाल,बिलासपुर


