सर्व हिंदू समाज द्वारा दिव्यगंत सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि सहित आंदोलन का शंखनाद,शुक्रवार को पुतला दहन कार्यक्रम!
बिलासपुर में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार महाराणा प्रताप चौक पर, करणी सेना बिलासपुर सहित सर्व हिन्दू समाज के लोगो द्वारा राजस्थान में हुई करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह की हत्या पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ साथ DM को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि राजस्थान मे करणी सेना प्रमुख के हत्यारो का उतर प्रदेश सरकार की तरह इनकाउंटर किया जाए, साथ ही ऐसी घटना किसी भी हिन्दू संगठन के लोगो के साथ घटित ना हो, ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए, इसी के साथ उक्त घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी कर,आरोपियों का इनकाउंटर सुनिश्चित हो ? उक्त घटना से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है,राजस्थान में नव निर्वाचित एवम लोकप्रिय विधायक बाबा बालकनाथ ने भी आरोपियों के इनकाउंटर करने का समर्थन किया है,वही करणी सेना के देश भर में हजारों कार्यकर्ताओं में भी भारी आक्रोश ओर आक्रोश प्रदर्शन के देखते हुए राजस्थान में नव निर्वाचित भाजपा सरकार पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का दबाव है ! इसी क्रम में विरोध और आक्रोश स्वरूप बिलासपुर करणी सेना कार्यकर्ताओ द्वारा सभी हिंदुओ,हिंदू संगठनों को आह्वान किया है कि आगामी दिन शुक्रवार, दिनांक 08/12/23 को दिन में 03 बजे नेहरू चौक, पुतला दहन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे !
https://fb.watch/oM5QW7j5Dq/?mibextid=Nif5oz












