कल महाराणा प्रताप चौक पर करणी सेना के आक्रोश प्रदर्शन में सर्व समाज हिंदुओ की उपस्थिति का आवाहन !

अत्यधिक दुखद खबर है कि राजस्थान में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह की धोखे से घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सरेआम हत्या कर दी गई, करणी सेना प्रमुख द्वारा गौ रक्षा में उनकी सक्रियता और कट्टर हिंदुत्व समर्थक रहे है ! उनके आसपास के क्षेत्रों में विधर्मियो द्वारा किसी प्रकार का उत्पाद करना संभव नहीं था ! उनके संगठन की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके संगठन के लाखो सदस्य और समर्थक छत्तीसगढ़ तक फैले है, जाट आंदोलन हो या कोई बड़ी आपराधिक गैंग का मुकाबला जहां राष्ट्र हित और हिंदुओ के हितार्थ का विषय हुआ, उनका संगठन बड़ी बहादुरी और दिलेरी से सामना करता रहा है, राजस्थान में हिंदू विरोधी गहलोत सरकार की सता के वावजूद उनका संगठन निडरता से सक्रिय रहा है ! उनके संगठन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिंदू हृदय सम्राट टी राजा ने भी आज अपने वीडियो संदेश में राजस्थान पुलिस / सरकार से करणी सेना प्रमुख के हत्यारो से गोली का बदला गोली से लेने का आवाहन किया है !

https://youtu.be/CE3kis6yK68?si=PKps6iM975_D8i6v

🇮🇳जय हिंद🇮🇳j
🚩जय माता की🚩

कल 6 दिसम्बर बिलासपुर महाराणा प्रताप चौक पर दोपहर 2:00 बजे सर्वसमाज🚩 , करणी सेना🚩 और सर्वक्षत्रिय राजपूत समाज🚩 द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। तथा उसके बाद हम सब महाराणा प्रताप चौक से कलेक्टर ऑफिस तक पैदल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन दर्ज कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना🚩 के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की उनके निवास जयपुर में जिस प्रकार कायरतापूर्ण हत्या की गई है । सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज भारी आहत है। वे हमेशा क्षत्रिय शेर की तरह सर्वसमाज , देश के लिए सनातन🚩 के लिए, और अपने समाज के लिए संघर्ष करते रहे। जिस प्रकार से मिलने के बहाने छल पूर्वक उनकी हत्या की गई है। उसे समाज कभी नहीं भूलेगा। हमारी सरकार से प्रशासन से यह कड़ी मांग है कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ़्तारी कर उन्हें कड़ी सज़ा दिलवायें।

आप सभी सर्व समाज सनातनी संगठनों🚩 और राजपूत क्षत्रिय संगठनों🚩 से अपना बहुमूल्य समय निकालकर सम्मिलित होने का निवेदन है। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति समाज में फिर ना हो।

हम ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आदरणीय सुखदेव सिंह जी को सद्गति प्रदान करें एवं संपूर्ण करणी सेना परिवार को क्षत्रिय समाज को यह दुःख सहने का साहस प्रदान करें।

जय हिंद🇮🇳
जय हिंद की सेना🇮🇳
जय करणी सेना🇮🇳

विनीत:-
🚩करणी सेना परिवार व सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज🚩बिलासपुर छत्तीसगढ़

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *