VHP के संतो ने “सत्ता से सवाल” की मांग पर लगायी मुहर !
बिलासपुर : विगत कई वर्षों से हिंदुओ को संगठित करने, हिंदुओ के बीच सदभाव स्थापित करने ओर विभिन्न हिंदू संगठनों के लगभग सभी कार्यक्रमों में लगातार उपस्थित रहकर,सहभागिता दर्ज करते रहने वाले सत्ता से सवाल के संचालक पवन गोयल अनेकों बार हिंदू संगठनों से प्रदेश के भाजपा नेतृत्व से यह मांग करता रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी योगी जी, हेमंत बिस्वा शरमा जी,नरोतम मिश्रा जी जैसे कट्टर हिंदूवादी राजनीतिक नेतृत्व /नेता की जरूरत है ! 2023 के चुनाव परिणामों से राजस्थान में कट्टर हिंदुत्व समर्थक 2 नेता उभर कर सामने आए है जिसमें बाबा बालकनाथ को राजनीतिक अनुमानों में संभवत सीएम पद के दावेदार बताए जाते है ! दूसरे कट्टर हिंदूवादी नेता और चुनाव परिणाम के बाद तत्काल सक्रिय राजस्थान के हवा महल से विजयी नेता भी राजस्थान में कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने और हिंदुओ की अपेक्षाओं के अनुरूप खुद को साबित करेगे ! ठीक इसी तर्ज पर, छत्तीसगढ़ में भी किसी कट्टर हिंदूवादी नेता की जरूरत छत्तीसगढ़ के हिंदू महसूस करते है, जिसकी मांग विभिन्न मंचों पर विभिन्न कार्यक्रमो में,और अपनी लेखनी में सत्ता से सवाल भी यही मांग बार बार उठाता रहा है, जिसका समर्थन अब वीएचपी के संतो ने भी बिलासपुर में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक नेतृत्व से विश्व हिंदू परिषद के श्री सर्वेश्वर दास जी महाराज सनातनी मुख्यमंत्री की मांग की है,
छत्तीसगढ़ बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व की जीत के बाद अब साधु संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद के श्री सर्वेश्वर दास जी महाराज सनातनी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे है, जो साधु संतों को सम्मान दे। मठ मंदिरों की रक्षा कर सके। सनातन विरोधी मुख्यमंत्री बनाए जाने पर संत समाज विरोध करेगा इसी मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा की…उन्होंने प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की इस साल दो दीपावली मनाया गया है जिसमे जनता ने अपना कर्तव्य निभाया है..और इसी कारण प्रदेश में खुशियों का माहौल बना हुआ है..
प्रदेश का सीएम कौन हो ?के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा की सीएम बनाने का काम बड़े नेताओ का है…इसलिए इसमें हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते…
छत्तीसगढ़ में कट्टर हिंदूवादी नेता/राजनीतिक नेतृत्व की इसलिए भी छत्तीसगढ़ के हिंदू /हिंदू संगठन जरूरत महसूस करते है कि चुनावो के समय देश में कट्टर हिंदूवादी लोकप्रिय नेताओ में योगी जी और हेमन्त विश्वा शरमा जी जेसी प्रतिभाओं को छत्तीसगढ़ बुलाना पड़ता है ! जो अपने राज्य के अति व्यस्त और महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर छत्तीसगढ़ में हिंदुओ को मार्गदर्शन देते है, यदि हमारे प्रदेश में ही योगी जी हेमंत विश्वा शरमा जी जैसी स्थानीय राजनीतिक प्रतिभाएं होगी तो हो सकता है बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व योगी जी को प्रमोशन कर देश का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देवे ?

