GUN POWDER रेस्टोरेंट में 50%डिस्काउंट का स्नेहिल आमंत्रण !

विभिन्न राज्यों के अलग अलग स्वाद /स्वादिष्ट भोजन के लिए मशहूर शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट काके दी हट्टी /KDH, जो कि बिलासपुर में तहसील ऑफिस रोड, भारत पेंट्स के बाजू में स्थित है, इस नामी गरामी रेस्टोरेंट की अपार सफलता के बाद KDH रेस्टोरेंट बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर GUN POWDER रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया जा रहा है ! उद्घाटन के अवसर पर आज दिनांक 07/12/2023 को 50%डिस्काउंट के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद का लुफ्त उठाने का अवसर प्रदान किया गया है !

GUN POWDER में आपको शुद्ध शाकाहारी स्वादिष्ट उतर भारत,दक्षिण भारत सहित विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के लुफ्त के साथ पारिवारिक माहौल मिलता है !वर्ल्ड क्लास साफ सफाई के साथ साथ परिवार की अलग अलग पसंद अनुसार लजीज व्यंजनों की पूरी श्रृंखला GUN POWDER में उपलब्ध है !

जल्दी कीजिए, आज ही परिवार सहित लजीज व्यंजनों का GUN POWDER में लुफ्त उठाने के साथ साथ केवल आज दिनांक 07/12/2023 को 50% डिस्काउंट का लाभ उठाए !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *