धमकी,चमकी नही चलेगी,अब रण होगा,गौ रक्षक को धमकाने वाले पर कार्यवाही !
बिलासपुर (मस्तूरी) : छत्तीसगढ़ में हिंदुओ को विगत 5 वर्षो में जिस तरह से प्रताड़ित किया उसके प्रतिकार स्वरूप अब हिंदुओ का प्रतिरोध सामने आ रहा है ! अब हिंदुओ को मजबूरी मे रण होगा की नीति पर चलना ही होगा ! कानूनी कार्यवाही /खानापूर्ति अपनी जगह, लेकिन हिंदुओ को गौ माता की रक्षा,सुरक्षा करने में बाधा बनने वाले जयचंद हिंदुओ सहित विधार्मियो से अब सख्ती से निपटना होगा, और यह तभी संभव है जब संगठित हिंदू सामूहिक रूप से प्रतिकार करे,अब हिंदुओ को अपने धर्म कर्म के क्रिया कलाप को निर्वाध रूप से संपन्न करने में बाधा बनने वाले विधर्मियों से सख्ती से निपटने का सही वक्त आ गया है, इसी क्रम में संगठित हिंदुओ ने मस्तूरी थाना क्षेत्र में गौ रक्षक पुणेनद्र शर्मा उर्फ बाबा शर्मा ग्राम भदौरा मस्तुरी को कभी साहेब लाल तो कभी टुकेश् और कमल किशोर राठौर द्वारा जान से मारने की धमकी मा बहन की गाली गलोज के साथ दी जा रही थी तो बिलासपुर से हिंदू भाईयो ने थाना मस्तूरी जाकर सामूहिक रूप से आरोपियों पर कार्यवाही हेतु दबाव बनाए जाने पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध उचित धाराओं में FIR दर्ज होना संभव हुआ ! इस कार्य में दूध से दही बनाने में जामन की भूमिका निभाने वाले संगठन की अहम भूमिका रही !
जिसके मार्गदर्शन में सर्व हिन्दू समाज द्वारा गौ रक्षक के साथ सामूहिक और व्यापक स्तर पर हिंदुओ का साथ मिला !




