सांप्रदायिक हिंसा की आशंका?पुलिस प्रशासन समय रहते आरोपियों को करे गिरफ्तार !

सांप्रदायिक हिंसा की आशंका?पुलिस प्रशासन समय रहते आरोपियों को करे गिरफ्तार !

बिलासपुर : सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर के मोपका क्षेत्र में AGFG चर्च से 100 मीटर और मोपका मस्जिद से 500 मीटर के दायरे में एक छोटा बछड़ा का सर कटा हुआ मिला है जिसकी जानकारी मिलते ही बजरंगदल और अन्य संगठनों द्वारा तत्काल संज्ञान में लेने हुए पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना कर दी है.. पुलिस प्रशासन , सरकंडा बिलासपुर थाना को कुछ जागरूक सक्रिय हिंदुओ द्वारा लिखित में शिकायत किया गया है, लेकिन, पुलिस प्रशासन का कहना है बछड़े की सर जो कटा मिला है उसका पोस्ट मार्टम करने के बाद त्वरित कार्यवाही की जाएगी.. अभी फिरहाल cctv फुटेज का जांच कराने का निर्देश दिए है.. इस अत्यधिक आपराधिक कृत्य पर एक दो दिन के भीतर कार्यवाही नही होती है तो सभी गौ भक्त, गौ सेवक, सर्व सनातानी हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा ! जिससे बिलासपुर की शांति व्यवस्था /law and order बिगड़ने की संभावना है ? इसलिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे संवेदनशील /सांप्रदायिक मामलो में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *