स्मृति वैष्णव जैन के मुख्य आतिथ्य में ग्राम बुटेना में संपन्न हुआ ध्वजारोहण!
पहले 22जनवरी को अयोध्या उत्सव हेतु स्मृति वैष्णव जैन द्वारा लगभग एक महीना घर घर अक्षत पहुंचाने के अपने कार्यक्रम को सफल बनाना ! फिर 75वा गणतंत्र दिवस समारोह ! दोनो ही उत्सव स्मृति वैष्णव जैन के लिए खास मायने रखते है, चाहे बात देशभक्ति की हो या प्रभु श्रीराम भक्ति की; स्मृति वैष्णव जैन सभी राष्ट्रीय, धार्मिक उत्सव अति उत्साह से सेलिब्रेट करती रही है ! 26 जनवरी को भी ग्राम बूटेना में स्मृति वैष्णव जैन के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,साथ ही इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि स्मृति जैन ने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि वो 75वें गणतंत्र दिवस आयोजन उनके मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस सम्मान के प्रति स्मृति वैष्णव जैन ने ग्राम बूटेना वासियों का आभार व्यक्त किया !, ग्रामीण परिवेश के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने खूब सराहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके पश्चात शाला प्रबंधन को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर गाँव के गणमान्य नागरिकों में सर्वश्री लाला राम पटेल (सरपंच,ग्राम बुटेना), दिलीप यादव, सिया राम तिवारी जी, डॉक्टर घनश्याम यादव, श्रीमती रंजना तिवारी, प्रियांश तिवारी, अनुराग तिवारी(सिविल इंजीनियर), सतीश छेदाम (खजुरी) ,श्री सुखराम पंच (खजुरी) ने भी मिलजुलकर गणतंत्र दिवस के भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर देशभक्ति के गानों सहित आयोजन को सफल बनाया !









