महतारी वंदन योजना पर CM का आभार सहित कांग्रेसियों के दुष्प्रचार से सचेत रहने की अपील : सौरभ दुबे (प्रदेश पदाधिकारी,RTI प्रकोष्ठ भाजपा)

महतारी वंदन योजना पर CM का आभार सहित कांग्रेसियों के दुष्प्रचार से सचेत रहने की अपील : सौरभ दुबे (प्रदेश पदाधिकारी,RTI प्रकोष्ठ भाजपा)

महतारी वंदन योजना पर कांग्रेसियों के दुष्प्रचार से सचेत रहे जनता : सौरभ दुबे,(प्रदेश पदाधिकारी,RTI प्रकोष्ठ भाजपा)
:
छत्तीसगढ़ की पूर्व सत्ता में गांधी परिवार की करोड़ो रू की हफ्ता वसूली से किसी कांग्रेसी के पेट में दर्द नही हुआ !
भूपेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को ठगा गया,प्रदेश की विधवा,तलाकशुदा महिलाओ के लिए भूपेश सरकार ने कोई राहत योजना नही ला सकी !
लेकिन गांधी परिवार को सही समय पर नियमित रूप से तमाम घपले घोटालों का पैसा पहुंचता रहा, तब किसी कांग्रेसी के पेट में दर्द क्यों नही हुआ ? भाजपा की महतारी वंदन योजना जो कि बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास की सार्थकता को साबित करने वाली योजना, जो प्रदेश की जरूरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर या निराश्रित महिलाओ के यथोचित सम्मान में अपनी छोटी छोटी निजी जरूरतों को पूरी करने के लिए प्रतिमाह एक हजार की राशि
वो भी बिना किसी बिचोलियो के सीधे महिलाओ के खाते में भाजपा सरकार भेजेगी इस व्यापक जनहित की योजना पर बिलासपुर के कांग्रेसी नेता शैलेश पांडे सहित प्रदेश के कई कांग्रेसियों को पेट दर्द का कारण बेवजह बन रहा है, जो समझ से परे है ! पूर्व में पांच साल सत्ता में रही कांग्रेसियों ने तो प्रदेश की जनता को बड़े बड़े झूठे विज्ञापनों के बोर्ड लगाने के अलावा कुछ दिया नही !

क्या भाजपा की सभी जनकल्याण कारी नीतियों की आलोचना करना ही अब कांग्रेसियों के भाग्य में लिखा है ? कानूनी रूप से कम से कम आगामी 5 साल तो जरूर यही लिख दिया है जनता ने ?
सौरभ दुबे हिन्दू जागरण मंच से प्रदेश की सभी बहनों, माताओं,बेटियो से आग्रह करता है कि महतारी वंदन योजना भाजपा का आपके प्रति सम्मान है ! किसी भी कांग्रेसी के बहकावे में आकर इस लाभ से वंचित न हो !
प्रदेश पदाधिकारी (RTI प्रकोष्ठ भाजपा) श्री सौरभ दुबे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है कि सत्ता में आते ही प्रदेश की बहनों, माताओं के लिए महतारी वंदन योजना को शीघ्र लागू करने हेतु कर मोदी गारंटी को सच कर दिखाया !
साथ ही प्रदेश की सभी बहनों माताओं को कांग्रेसियों के दुष्प्रचार से सचेत रहने की सलाह देते हुए महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा जारी फार्म भरकर औपचारिकता पूरी करे ताकि एक मार्च से प्रदेश की महिलाओ को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल सके ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *