नाम में क्या रखा है कहने वालो? नाम में बहुत कुछ रखा है: एस एन तिवारी!

नाम में क्या रखा है कहने वालो? नाम में बहुत कुछ रखा है: एस एन तिवारी!

सत्ता से सवाल
ने आज बिलासपुर में करबला रोड में रहने वाले हिंदुओ सहित करबला रोड क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों की आवाज बनकर करबला रोड का नाम बदलने के आशय से एक सूचना मिडिया/सोशल मीडिया पर वायरल की थी ?
:
सत्ता से सवाल
की उक्ताश्य की सूचना वायरल होते ही अज्ञेय नगर निवासी श्री एस एन तिवारी जो पूर्व में केबिनेट स्तर के राज्य मंत्री रह चुके है तथा सन 1985 से भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रह चुके है,तथा RSS में पिछले कई दशकों से सक्रिय रहे है, उन्होंने सत्ता से सवाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सत्ता से सवाल को सामाजिक उद्देश्यों के मामलो को निडरता,बेबाकी से लिखने में सार्थक कदम बताते हुए सत्ता से सवाल जैसी पत्रकारिता को सामाजिक जरूरत बताया !
साथ ही श्री तिवारी ने करबला रोड का नाम बदलने की सत्ता से सवाल की भूमिका को सार्थक बताते हुए मामले को अंजाम तक पहुंचाने, हिंदुओ /हिन्दू संगठनों से जनसमर्थन जुटाने की इस मुहिम को जारी रखने हेतु कहा है ! श्री तिवारी जी को बिलासपुर में तिलक नगर स्थित राम मंदिर में वीएचपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी अयोध्या में कार सेवक के रूप में अहम भूमिका निभाने हेतु भी सम्मानित किया गया था ! श्री तिवारी ने करबला रोड का नाम संभाजी के नाम पर संभाजी रोड़ करने हेतु भी बिलासपुर के नागरिकों से संभाजी के नाम पर सर्वसहमति जुटाने को कहा !
जिससे बिलासपुर में मराठी समुदाय के लोगो को भी छत्तीसगढ़ के प्रति,बिलासपुर के प्रति अपनत्व महसूस होगा !
संभा जी को इतिहास में वो सम्मान नही मिला,जिसके वो हकदार थे ?फिर भी बिलासपुर की जनता से विशेसकर करबला क्षेत्र में रहने वाले हिंदुओ सहित व्यवसाईयो से अपील है कि करबला रोड का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा जाए जिसमे सर्व सहमति बन सके ?ऐसा नाम सुझाव हेतु आप हमे मोबाइल नंबर 9907418774 पर संपर्क कर बता सकते है !
इस मुहिम में सभी हिंदुओ/हिन्दू संगठनों का सहयोग एवम मार्गदर्शन अपेक्षित है !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *